ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

वाहन चालकों ने बड़ूद-सताजना के बीच से टोल नाके को हटाने की मांग

विधायक ने टोल हटाने के लिए सड़क विकास निगम को पत्र लिखा–

सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। सनावद- खरगोन हाइवे के ग्राम बड़ूद और सताजना के बीच स्थापित टोल वसूली नाके का क्षेत्रवासियों व वाहन चालकों द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है। क्षेत्रवासी इस टोल नाके को यहां से हटाने की पुरजोर  मांग कर रहे हैं। शनिवार को लगभग तीन सौ किसानों, छोटे व्यापारियों व वाहनचालकों ने विधायक सचिन बिरला को टोल नाके से हो रही कठिनाई से अवगत कराया। वही टोल नाके को अन्यत्र स्थानांतरित करने की पुरजोर मांग की गई। इस संबंध में विधायक को एक ज्ञापन भी सौंपा। क्षेत्रवासियों की मांग पर विधायक ने तत्काल मप्र सडक विकास निगम के महाप्रबंधक को पत्र लिख कर इस टोल नाके को ग्राम बड़ूद-सताजना के बीच से हटाकर ग्राम रोड़िया से गोगांवा के बीच स्थानान्तरित करने की मांग की है।

- Install Android App -

विधायक ने पत्र में कहा कि बैड़िया में विश्वस्तरीय मिर्ची मंडी  स्थित है। इस टोल नाके की बैड़िया से दूरी मात्र 10 किमी है। इस कारण आसपास के ग्रामों के किसानों को अपनी मिर्ची की उपज बैड़िया मिर्ची मंडी लाने के लिए इस टोल नाके से बार-बार गुजरना होगा। इसके अलावा बैड़िया के आसपास के किसान  बड़े पैमाने पर  दुग्ध और सब्जी का उत्पादन भी करते हैं। इस कारण किसानों व छोटे व्यापारियों के वाहनों को बार-बार इस टोल नाके से गुजरना पड़ेगा। लेकिन किसान व छोटे व्यापारी बार-बार टोल भुगतान नहीं कर पाएंगे और किसानों व छोटे व्यापारियों  से बार-बार टोल वसूली  न्यायसंगत भी नहीं है। इसलिए इस टोल नाके को बड़ूद-सताजना के बीच से हटाकर रोड़िया-गोगांवा के बीच स्थानांतरित किया जाए। उल्लेखनीय है कि क्षेत्रवासी इस टोल नाके को बड़ूद-सताजना के बीच से हटाकर अन्यत्र स्थापित करने हेतु एसडीएम कार्यालय बड़वाह पर भी प्रदर्शन कर चुके हैं और इस टोल नाके को हटाने के लिए अभियान चला रहे हैं।