ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

केरल में परीक्षा केंद्र पर छात्राओं से इनरवियर उतारने को कहा, केस दर्ज

NEET UG 2022 : केरल के कोल्लम जिले के एक निजी शिक्षण संस्थान में रविवार (17 जुलाई) को NEET परीक्षा के दौरान कुछ छात्राओं को बेहद अपमानजनक परिस्थिति का सामना करना पड़ा। यहां परीक्षा से पहले कुछ छात्राओं को जांच के दौरान इनरवियर भी उतारने के लिए कहा गया। ऐसा नहीं करने पर उन्हें परीक्षा में शामिल होने से रोका जा रहा था। अब केरल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

केरल के कोल्लम जिले का मामला

- Install Android App -

दरअसल कोल्लम जिले में एनईईटी परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राओं के जांच के नाम पर इनरवियर उतारने के लिए मजबूर किया गया। पुलिस ने कहा कि नीट परीक्षा रविवार को जिले के अयूर के एक निजी शिक्षण संस्थान में आयोजित की गई थी। यहां छात्राओं को कथित तौर पर परीक्षा के दौरान अपमान का सामना करना पड़ा। कुछ युवतियों के बयान के बाद महिला अधिकारियों की टीम ने मामला दर्ज किया है।
‘मेरी बेटी सदमे से बाहर नहीं आई’
नीट परीक्षा के आयोजन के दौरान मामला सोमवार को तब सामने आया जब एक 17 वर्षीय लड़की के पिता ने बताया कि उसकी बेटी नीट की परीक्षा में शामिल हुई थी और वह इस घटना से अभी तक सदमे में है। पीड़िता के पिता ने कहा कि बेटी को परीक्षा के लिए 3 घंटे से अधिक समय तक बिना अंडरवियर के बैठना पड़ा। लड़की के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने नीट बुलेटिन में उल्लिखित ड्रेस कोड के अनुसार कपड़े पहने थे। फिर भी वहां मैनेजमेंट ने कुछ छात्राओं के साथ बदसलूकी की।
कई युवा संगठनों ने किया विरोध
NEET परीक्षा को लेकर हुई इस शर्मनाक घटना की निंदा करते हुए विभिन्न युवा संगठनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं। आयोग ने कोल्लम ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों के अनुसार, रविवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET में लगभग 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई थी, जिसे अब तक के सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे।