मकड़ाई समाचार हरदा। ये शीर्षक बिल्कुल भी अजीब नहीं है। हंडिया के कांग्रेसी विचारधारा वाले सिद्धांत समीर तिवारी सरपंच के प्रतिनिधि के रूप में खासे चर्चित हो गए हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के फेसबुक एकाउंट पर इस आशय का स्टाम्प पेपर की फोटो पोस्ट शेयर किया गया है।
सिद्धांत तिवारी के इस असैद्धान्तिक प्रतिनिधित्व पत्र की सब जगह चर्चा चल रही है। मालूम हो, सिद्धांत तिवारी के फेसबुक पेज पर उनकी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से लेकर, पूर्व विधायक, हरदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष, पूर्व ज़िला अध्यक्ष व अन्य कांग्रेसियों के साथ तस्वीरें चस्पां हैं।
कांग्रेसी विचारधारा और पार्टी के सिद्धांत की लाइन छोड़कर हंडिया के सिद्धांत तिवारी ने अपने ‘जिराती’ लखनलाल के सरपंच बनने के बाद शपथ पत्र पे खुद को प्रतिनिधि बनवा लिया। हालांकि आधिकारिक रूप से इस पद की कोई वैधानिकता नहीं है। हालांकि सरपंच लखन जो सिर्फ हस्ताक्षर करना जानते हैं उन्होंने किसी डर दबाव के सिद्धांत को अपने प्रतिनिधि के रूप में शपथ पत्र में प्रस्तुत किया है।
क्या है पूरा मामला –
हंडिया तहसील के सरपंच लखनलाल भिलाला ने शपथ ग्रहण करने के साथ ही गांव के सिद्धांत तिवारी को आधिकारिक कार्यों, लेखा जोखा के संचालन हेतु अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। सरपंच भिलाला ने बाकायदा 50 रुपए के स्टाम्प पर यह शपथ लेख किया है। जिसे नोटराइज़्ड कराया गया है।
सरपंच भिलाला सिर्फ हस्ताक्षर करना जानते हैं। बाकी वे और उनका परिवार लिखना पढ़ना नहीं जानता। उन्होंने इस बात का शपथ पत्र में उल्लेख किया है।
सोचने वाली बात यह है कि शपथ पत्र भी लखनलाल ने नहीं बनवाया। उन्होनें सिर्फ हस्ताक्षर किए हैं। खुद को सिर्फ हस्ताक्षर करने योग्य साक्षर बताते हुए लखनलाल ने शपथ के पत्र में अपनी उपस्थिति देखरेख में विधिवत जानकारी देने की बात कहते हुए ग्राम हंडिया के सिद्धांत समीर तिवारी को प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
मजेदार तथ्य यह है कि उक्त शपथ पत्र में प्रतिनिधि नियुक्ति में स्वेच्छा, बिना किसी डर दबाव की बात का उल्लेख दो बार किया गया है। हंडिया के सिद्धांत तिवारी पर विश्वास जताने के लेख है। हंडिया के उपसरपंच शरण तिवारी को इस शपथ पत्र में गवाह के रूप में दर्ज किया गया है।
बहरहाल हंडिया में सिर्फ हस्ताक्षर करने योग्य सरपंच के द्वारा अपने नियुक्त प्रतिनिधि को समस्त दायित्व निर्वहन हेतु नियुक्ति देने की चर्चा जोरों पर है।
देखना यह है कि यह नियुक्ति पंचायत के विकास व उन्नति में कितनी सहायक होती है।
क्या है शपथ पत्र –
/// शपथ – पत्र //
में शपथकर्ता लखनलाल आयु 53 साल पिता श्री राधा विशन जी जाति – भिलाला निवासी ग्राम – हंडिया , तहसील थाना हँडिया जिला हरदा विधिवत शमथ ग्रहण कर निम्न अनुसार कथन कहता हूँ कि — – यह कि , मे शपथकर्ता ग्राम हँडिया , ग्राम पंचायत हंडिया जिला हरदा से वर्तमान में ग्राम पंचायत हंडिया का नव निर्वाचित सरपंच हूँ। मेरी जाति मिलाला है। मे केवल हस्ताक्षर कर लेता हूँ इस तरह से मे केवल साक्षर हूँ। लिखना एवं पढ़ना मुझे नहीं आता है। मेरे परिवार में मेरी पत्नी और बच्चे भी लिखना पढ़ना नही जानते हैं, वे भी मेरी तरह ही साक्षर है।
– यह कि , मुझे ग्राम की जनता ने सरपंच पद पर पदासीन किया है अपने पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिये अपनी ओर से पंचायती संबंधी कार्यों के निष्पादन हेतु अपनी ओर से स्वेच्छा से एवं इस कारण बिना किसी डर दबाब के आप श्री सिध्दांत तिवारी आ O श्री समीर तिवारी निवासी वार्ड क्र0- 4 हंडिया जिला हरदा को अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर रहा हूँ।
यह कि , मेरी ओर से श्री सिध्दांत तिवारी जी सभी प्रकार के अधिकारिक कार्यों का निष्पादन, लेखा जोखा एवं संचालन आदि का कार्य मेरी देखरेख में एवं उपस्थिति में मुझे विधिवत जानकारी देते हुये संपादित करते रहेंगे ताकि शासकीय एवं गैर शासकीय कार्यों में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो – यह कि , प्रतिनिधि नियुक्त करने के लिये पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं रहा है मुझे आप श्री सिद्धांत तिवारी पर पूर्ण विश्वास है।
लखनलाल