ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

एक और टारगेट किलिंग, JK में बिहार के मोहम्मद अमरेज की हत्या, जानिए हालिया घटनाएं

Target Killing : जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग का एक और मामला सामने आया है। यहां के बांदीपोरा में आतंकियों ने बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 19 वर्षीय मोहम्मद अमरेज के रूप में की गई है जो मधेपुरा का रहने वाला था। बता दें, आतंकियों ने घाटी में दहशत फैलाने के लिए टारगेट किलिंग का रास्ता अपनाया है। इसके तहत बाहरी प्रदेश के लोगों की हत्या की जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। शव बांदीपोरा से मधेपुरा लाया जा रहा है जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अमरेज के भाई ने बताया, लगभग 12.20 बजे मेरे भाई ने मुझे जगाया और कहा कि फायरिंग शुरू हो गई है। फिर वह मुझे अपने आसपास नहीं मिला, हमें लगा कि वह टॉयलेट गया है। हम देखने गए, तो उसे खून से लथपथ पाया। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों से संपर्क किया। उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई।

जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की हालिया घटनाएं

- Install Android App -

इस साल जनवरी से जून तक कश्मीर घाटी में पुलिस अधिकारियों, शिक्षकों और सरपंचों समेत कम से कम 16 लोगों को टारगेट किलिंग (Target Killing) के जरिए मारा जा चुका है।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने हिंदू शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी। कुलगाम जिले के गोपालपुरा में रजनी बाला (36) पर आतंकवादियों ने गोली चलाई। रजनी बाला एक प्रवासी कश्मीरी पंडित थीं.

मई में कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ गईं। ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई। 12 मई को कश्मीरी पंडित राहुल भट की बडगाम स्थित उसके ऑफिस में जाकर हत्या कर दी गई।

अगले दिन 13 मई को ऑफ ड्यूटी पुलिसकर्मी रियाज अहमद की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। 17 मई को बारामूला में रणजीत की हत्या हुई तो 24 मई को पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की उसके घर के बाहर ही हत्या कर दी गई। इस घटना के अगले ही दिन 25 मई को टीवी कलाकार अमरीन भट की बडगाम की हत्या कर दी गई।