ब्रेकिंग
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का कठोर कारावास , चार हजार रूपये के अर्थदण्ड से भ... निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराएं : कलेक्टर श्री जैन ने विकास कार्यो की समीक... सभी बच्चों का स्कूल में प्रवेश दिलाएं, कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे, एक पौधा मां के नाम अभियान ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 12 जुलाई 2025 का राशिफल , जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुरुपूर्णिमा पर लापता हुईं दो नाबालिग बालिकाएं 24 घंटे में इंदौर से सकुशल दस्तयाब, दोनो बालिकाओं को ... KHF संगठन द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुनवारी में शिक्षा जागरूकता अभियान रैली निकाली गई हरदा नपा नगरीय क्षेत्र में ठेकेदार ने बनाई घटिया सीसी रोड , उखड़ने लगी गिट्टियां, भाजपा नेता डॉक्टर ... गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया । हंडिया: अज्ञात चोर मीडियाकर्मी की मोटरसाइकल चोरी कर ले भागा, मामा के घर से हुई चोरी छीपाबड़: बड़े भाई राजू ने छोटे भाई राजा की कर दी हत्या , हत्या का कारण बताया जा रहा मोबाइल

बेतवा का पानी शहर में घुसा, सड़कों पर चली नाव, सीएम करेंगे हवाई सर्वे

मकड़ाई समाचार विदिशा। जिले में सोमवार रात को वर्षा थमने के बावजूद बेतवा का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण बेतवा किनारे बसी बस्तियों और गांवों में पानी घुस गया है। शहर के एक दर्जन से अधिक इलाकों में तीन से चार फिट पानी होने के कारण नाव से लोगों को निकालना पड़ रहा है। शहर को जल प्रदाय करने वाला जल संयंत्र पानी में डूब गया है, जिसके कारण शहर में नलों से जल प्रदाय की व्यवस्था ठप्प हो गई है।

अधिकारियों के मुताबिक भोपाल और रायसेन में तेज वर्षा तथा कलियासोत डैम के गेट खुलने से बेतवा का जल स्तर खतरे के निशान से तीन फीट अधिक हो गया है। इस वजह से बेतवा किनारे के 33 गांवों और शहरी क्षेत्रों के 12 गांवों में जल भराव की स्थिति बनी है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि बेतवा किनारे के 15 से अधिक गांवों को खाली कराकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। रात के समय भी बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 190 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला हैं। उन्होंने कहा कि लगातार वर्षा से जिले के 53 गांव टापू बन गए थे। अब छोटी नदियों का जल स्तर कम होने से गांवों के रास्ते खुल गए है।

सीएम करेंगे हवाई सर्वे

- Install Android App -

जिले में बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हवाई सर्वे कर रहे है। इसके पहले मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर उमाशंकर भार्गव से बात कर बाढ़ की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ से बचाव के कार्यों में कोई कोताही नहीं होना चाहिए।
पुल से आधा किमी दूर तक बेतवा का पानी
बेतवा उत्थान समिति के सचिव हितेंद्र रघुवंशी ने बताया कि बेतवा के चरणतीर्थ पुल से आधा किमी देर रामलीला चौराहे के समीप तक बेतवा का पानी आ गया है। रामलीला के पहले गेट के समीप करीब 4 फिट पानी है।मुक्तिधाम रोड पर स्थित दुकानें पानी में डूब चुकी है। उनके मुताबिक 1985 के बाद ऐसे हालात बने है।बाढ़ के कारण मुखर्जी नगर, रायपुरा बस्ती, जटरापुरा, डंडापुरा आदि इलाकों में पानी भरा हुआ है। भोपाल रोड पर भी विवेकानंद चौराहे की ओर पानी तेजी से फैल रहा है।