ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

शासकीय कन्या विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित

मकड़ाई समाचार सिराली। शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को साईकिल वितरण का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष अनीता अग्रवाल उपाध्यक्ष श्यामलाल बुचा, राहुल शाह उपस्थित हुए सर्वप्रथम सभी अतिथियों का स्वागत किया जिसके बाद अध्यक्ष अनीता अग्रवाल ने कहा कि सभी बेटियां खूब पढ़े और शासन की योजनाओं का लाभ लें वर्तमान में शासन बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के अंतर्गत कई योजना चला रहा है आप लोग देश का भविष्य है और जो भी पढ़ाई संबंधित परेशानी हो आप लोग हम से बात शेयर करें हम आपकी समस्या का समाधान करेंगे वही पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पदम पटेल ने कहा कि विधायक संजय शाह के सहयोग से यह स्कूल बना है जिसमें 600 से ज्यादा बच्चियां पढ़ रही है और बच्चियों को सभी सुविधा भी शासन दे रहा है और भी आगे हम लोग बच्चियों को सुविधा देंगे वहीं छात्रा नेहा ने स्कूल की समस्या बताते हुए कहा कि हमारी शाला में मंच की व्यवस्था नहीं है एवं कंप्यूटर क्लास के लिए कंप्यूटर नहीं है जो कि जनप्रतिनिधि जल्दी से जल्दी उपलब्ध कराएं जिससे कि हम लोगों को पढ़ाई संबंधित समस्या ना हो वहीं भाजपा नवनियुक्त युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनिल राजपूत ने कहा कि जो बहने अच्छे अंक से पास होंगी वह शासन की योजनाओं का लाभ लें और शासन मेधावी योजना के अंतर्गत कई योजना चला रहा है। सभी बेटियां खूब पढ़े खूब बड़े पैसों के अभाव में कोई पढ़ाई ना छोड़े माननीय मुख्यमंत्री जी हर संभव मदद कर रहे हैं विधायक प्रतिनिधि राजा अग्रवाल ने कहा कि बालिकाओं की समस्या जल्दी विधायक संजय शाह के सामने रखकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर धर्मेंद्र सिंदा, माहिल मोर्चा मंडल अध्यक्ष माधवी गुप्ता, जीतू मालवीय, कालूराम सेजकर, राजू महेश्वरी ,किशन सोनी कार्यक्रम संचालन शिक्षक केवल राम उईके एवं आभार शाला प्रचार संजय करोडे में व्यक्त किया।