ब्रेकिंग
टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़ हंडिया: बैकवाटर क्षेत्र भैंसवाड़ा में नाले में वनरक्षक की डूबने से हुई मौत बनासकांठा ब्लास्ट : दुर्घटना में हरदा जिले के 8 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 लापता, कल मृतकों के परिजनो स... हरदा भाजपा मदाधिकारियों  की आगामी कार्यक्रमों को लेकर  कमल कुंज कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न !  आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना...

बाइक चोर गिरोह चलाने वाला कुख्यात बदमाश शहाबुद्दीन से 13 वाहन जब्त, बुधनी पुलिस ले गई बदमाश सहित अन्य साथियों को

खिरकिया।  सोमवार देर रात बुधनी से आई एक पुलिस टीम ने खिरकिया शहर और आसपास के ग्रामीण अंचल से करीब चोरी की मोटरसाइकिल अलग – अलग स्थानों से जब्त की । छीपाबड़ खेड़े के रहने वाले एक युवक शहाबुद्दीन खान उम्र 25 वर्ष को बुधनी पुलिस ने बीते दिनों हिरासत में लिया था । शहाबुद्दीन को हिरासत में लेकर बुधनी पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो एक बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ । सोमवार रात को शाहबुद्दीन को लेकर बुधनी पुलिस खिरकिया पहुंची तो के शहर और आसपास के ग्रामीण अंचल से महंगी 13 मोटरसाइकिल हो जब्त की गई ।
 छीपाबड़ पुलिस के सहयोग से की गई इस कार्रवाई में अलग – अलग व्यक्तियों से शहाबुद्दीन द्वारा बेची गई 13 मोटरसाइकिल देर रात से लेकर सुबह तक जब्ती की कार्रवाई जारी रही । थाना बुधनी टीआई विकास खिची ने बताया कि पुलिस जांच में यह भी निकल कर सामने आया कि लंबे के समय से बुधनी क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करके शहाबुद्दीन हरदा जिले में खपाता था । आरोपी शहाबुद्दीन लोडिंग के वाहनों की चोरी में भी शामिल है । शहाबुद्दीन की निशानदेही पर मोटरसाइकिलों के साथ – साथ उसके साथियों की खोजबीन भी रात भर चलती रही । छीपाबड़ पुलिस द्वारा  बताया गया कि करीब 4 लोगों को बुधनी पुलिस अपने साथ लेकर गई है ।
जल्द अन्य खुलासा भी होगा ; मुख्य मार्ग पर बड़ा ट्रॉली बनाने का कारखाना : वाहन चोरी के मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन का छीपाबड़ मुख्य मार्ग पर ट्रॉली बनाने का एक बड़ा कारखाना है । मंगलवार को शहाबुद्दीन के गिरफ्तारी के बाद भी आरोपी की यह दुकान लगातार खुली रही और वहां पर काम चलता रहा । इसी दुकान पर चार पहिया वाहनों को अलग – अलग हिस्सों में काटकर बेचा जाता था । इस बात की भी चर्चा जारी रही । दुकान पर काम कर रहा है शहाबुद्दीन के भाई बब्बू ने बताया कि उसके भाई को दो – तीन दिन पहले पुलिस पकड़ कर लेकर गई थी । मंगलवार को छीपाबड़ थाने का परिसर चोरी की मोटरसाइकिलों से भर गया । अत्याधुनिक बुलेट मोटरसाइकिल से लेकर तमाम महंगी मोटरसाइकिलें और उनके नए नए मॉडल बाइक चोरी की जब्ती में मिली । शहाबुद्दीन स्थानी कुछ लोगों मदद से एक बहुत बड़ा मोटरसाइकिल और वाहन चोरी का सिंडिकेट चलाता है इस बात की जानकारी तेजी से फैलती नजर आई । ।

- Install Android App -