शहर से लेकर जंगल तक पीएम नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाया, युवा सरपंच मनोज धुर्वे ने बच्चो को पुरुस्कार किया वितरित
मकड़ाई समाचार हरदा। ग्राम पंचायत टेमरूबहार के वन ग्राम चांदीयापुरा शासकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर कक्षा पहली से लेकर 8 वी तक के बच्चो को कक्षा में प्रथम स्थान द्वतीय स्थान तृतीय स्थान और चतुर्थ स्थान के बच्चो को युवा सरपंच मनोज धुर्वे जी द्वारा पुरुस्कार वितरित किया। युवा सरपंच श्री धुर्वे ने बच्चो की समस्याओं को भी जाना आधार कार्ड की समस्याओं से बच्चो ने अवगत भी कराया साथ ही स्कूल के स्टाफ से धुर्वे ने बच्चो के खेलखुद और भोजन की व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा भी की बच्चे अंकिता चौहान और सुगना धुर्वे शिक्षिका से बहुत अधिक प्रभावित है कुछ बच्चो ने 25 से 30 तक के पहाड़े भी सुनाए।