ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

HARDA NEWS : “उपभोक्ता ने पुलिस थाना में दी सराफा व्यापारी की लिखित शिकायत “

मकड़ाई समाचार हरदा। शहर के एक उपभोक्ता प्रदीप शर्मा ने सराफा व्यापारी द्वारा मानसिक रुप से परेशान करने, झूठे आरोप लगाकर अखबारी नौकरी से बेदखल करने, कोर्ट से मामला उठाने के लिए दबाव बनाने की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इधर सराफा व्यापारी ने बताया कि उपभोक्ता के आरोप झूठे निराधार हैं। प्रदीप शर्मा के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण चल रहा है।

क्या है शिकायत –

उपभोक्ता ने शिकायत में पुलिस को बताया कि बड़ा मंदिर के पास स्थित लालाजी ज्वेलर्स संचालक कार्तिक गुप्ता (बकुल) द्वारा स्टीमेट, पर्ची एवं फर्जी बिलों के माध्यम से सोने के आभूषणों में तांबे की मिलावट कर बेचे जाते हैं और उस मिलावट के पैसे भी यह सोने के दाम पर वसूल करते हैं। जिससे इनके द्वारा ग्राहकों के साथ ठगी और धोखाधडी की जाती है।

लालाजी ज्वेलर्स के संचालक द्वारा आवेदक प्रदीप शर्मा को विश्वास दिलाकर एक सोने की चैन नबंवर 2021 को बेची गई थी। लेकिन जांच कराने पर पता चला कि उस सोने की चैन में तांबे की मिलावट थी। साथ ही लालजी ज्वेलर्स संचालक द्वारा फर्जी बिल भी दिया गया था।

- Install Android App -

इस संदर्भ का एक प्रकरण माननीय हरदा जिला न्यायालय के समक्ष प्रचलन में है। न्यायालय से प्रकरण को वापस उठाने के लिए कार्तिक गुप्ता द्वारा नवदुनिया समाचारपत्र के लेटरहेड पर लिखे गए एक तथाकथित पत्र को आधार मानकर आवेदक को बदनाम करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। उपभोक्ता प्रदीप शर्मा और नवदुनिया समाचार के बीच मानेदय और पीएफ की राशि को लेकर विवाद चल रहा है। उसी का फायदा उठाते हुए गुप्ता द्वारा आरोप लगाए जा रहे है। जिसका प्रमाण उनके पास नहीं है। आधारहीन बातों को सोशल मीडिया, फेसबुक और व्हाटसएप पर डालकर व्यापारी द्वारा आवेदक पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से न्यायालय से प्रकरण वापस उठाने का दबाव बनाया जा रहा है। ताकि व्यापारी के खिलाफ कोई न्यायहित के लिए आवाज ना उठा सके।

उपभोक्ता प्रदीप शर्मा द्वारा सिविल लाइन थाने में आवेदन प्रस्तुत कर लालाजी ज्वेलर्स के संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।

क्या कहना है व्यापारी का –

इस संबंध मे लालाजी जेवलर्स के संचालक कार्तिक गुप्ता का कहना है कि नवदुनिया संस्थान ने उसे इसी शिकायत के चलते निकाला है। उक्त आशय का पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। खबर शेयर कोई भी कर सकता है। आरोप झूठा निराधार है। लोग खुद ग्रुप में शेयर कर रहे खबर कोई भी शेयर कर सकता है। प्रदीप शर्मा के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण चल रहा है।