ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

मिर्च मंडी प्रशासन की लापरवाही से घंटो जाम में फसे किसान मंडी में अधिकारी कर्मचारी नदारद, मंडी सचिव को हटाने की मांग

सुनील पटल्या गुर्जर मकड़ाई समाचार बेड़िया । स्थानीय मिर्च मंडी बेड़िया में मंडी प्रशासन की लापरवाही से किसान घंटो जाम में फसे रहे। जिसके कारण करीब 4 घंटे खरगोन सनावद मार्ग बंद रहा। यहां रविवार को मिर्च मंडी लगती है जिसको लेकर किसान अपनी मिर्च लेकर मंडी आये। लेकिन सुबह 6 बजे से मिर्च की आवक होने से व पुख्ता व्यवस्था नही होने से जाम लग गया। किसानो ने एसडीएम तहसीलदार को फोन लगाया। किसान अनिल बिरला, दीपक गुर्जर ने बताया कि मंडी अधिकारी व कर्मचारियों के लापरवाही के कारण किसान परेशान हो रहे हैं।

- Install Android App -

इस समस्या को लेकर किसान मंडी आफिस पहुँचे तो यहां कोई अधिकारी कर्मचारी नही थे। घंटो वाहन जाम में फसे होने से किसानों ने मंडी आफिस में खूब हंगामा किया। किसानों में कहा कि शनिवार को मिर्च का 180 से 250 तक था लेकिन व्यपारियो द्वारा यूनियन बनाकर जानबूझकर 20 से 30 रुपए किलो कम भाव मे ले रहे हैं। किसानों ने कहा कि मंडी सेक्रेटरी मंडी चलाने में लायक नही है। उन्हें इस मंडी से जल्द से जल्द हटाया जाए । नही तो चक्का जाम करेंगे। वही मंडी प्रशासन किसानों के लिए मिर्च बेचने की पर्याप्त व्यवस्था करे ताकि किसान अपनी उपज को आसानी से बेच सके। वही जाम को देख पुलिस जवान मंडी पहुचे । खबर लिखे जाने तक जाम लगा रहा।