ब्रेकिंग
श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने!  हरदा: भा.ज.पा. सरकार पार्षदों के अधिकार कुचल रही है, लोकतंत्र की हत्या कर रही है!   नगर पालिका अध्यक... नर्मदा नदी : आओ मिलकर जीवन दायिनी मां नर्मदा को स्वच्छ सुंदर रखे, स्नान करते समय साबुन शैंपू का उपयो... MP में प्राइवेट स्कूल में बच्चों का FREE Admission! MP RTE Admission 2025-26 का पूरा शेड्यूल जारी, ज... PM Kisan की 20वीं किस्त इस तारीख को खाते में? ₹2000 के लिए फ़ौरन चेक करें PM Kisan Gramin Beneficiary... हरदा: चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया आदतन बदमाश , आरोपी पर भोपाल, सीहोर थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हंडिया: नर्मदा नदी में स्नान करते समय एक मासूम डूबा ,हुई मौत, मां का रो रोकर बुरा हाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न -मध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री जम्भेश्वर ... हरदा: जिला और ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से आयोजित होंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

मेघ फिर मेहरबान, इंदौर, ग्वालियर में भारी वर्षा का अलर्ट, भोपाल में छिटपुट बौछारें पड़ने के आसार

मकड़ाई समाचार भोपाल। अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से लगातार नमी आ रही है। इसके चलते पूरे मध्य प्रदेश में वर्षा हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। राजधानी भोपाल में दोपहर के बाद कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। मध्य प्रदेश में वर्षा का सिलसिला अगले चार दिनों तक बना रह सकता है। उधर पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक शिवपुरी में 124, धार में 80, दतिया में 65.8, रतलाम में 60, खरगोन में 48.6, ग्वालियर में 46.9, गुना में 33, नरसिंहपुर में 24.4, उज्जैन में 17.4, इंदौर 17.2, भोपाल में 16.3, छिंदवाड़ा में 7.6, मंडला में 7.3, रायसेन में 6.4, नौगांव में छह, खंडवा में 4.3, नरसिंहपुर में तीन, सतना में 1.8, उमरिया में 1.8, सागर में 1.1, नर्मदापुरम में एक, दमोह में एक, बैतूल में एक, खजुराहो में एक, जबलपुर में 0.7 मिलीमीटर वर्षा हुई। मलाजखंड में बूंदाबांदी हुई।

- Install Android App -

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक तेलंगाना एवं उससे लगे विदर्भ पर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात शनिवार को दक्षिणी गुजरात पर आ गया है। आंध्र के तट से लेकर एक ट्रफ लाइन पश्चिमी मप्र से होकर उत्तराखंड तक बनी हुर्इ है। आंध्र के तट से एक अन्य ट्रफ लाइन गुजरात तक मौजूद है। इसके अतिरिक्त अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इन चार मौसम प्रणालियों के असर से बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से नमी आ रही है। इस वजह से लगभग पूरे मध्य प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा हो रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि शनिवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा पूरे मध्य प्रदेश में भी छिटपुट बौछारें पड़ती रहेंगी। राजधानी में शुक्रवार रात को रूक-रूककर वर्षा हुई थी। शनिवार सुबह से ही बादल भी बने हुए हैं। दोपहर के बाद शहर में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञानी शुक्ला के मुताबिक गुजरात पर बने चक्रवात के आगे बढ़कर उत्तरी मध्य प्रदेश पर आने के आसार हैं। इस वजह से अभी चार दिन तक रूक-रूककर वर्षा का सिलसिला बना रहेगा।