मकड़ाई समाचार जबलपुर: जिले में चोरी के शक में एक आदिवासी युवक की बेरहमी से पीट पिटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। बेलखेड़ा पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी उसे बाइक चोरी के शक में घर से बुलाकर ले गए थे और मारकर सूखे तालाब में फेंककर भाग गए थे। घटना बीते रविवार की है। बेलखेड़ा पुलिस के अनुसार शिवकुमार गौड़ निवासी मनकेड़ी की बाइक चोरी हो गई थी। उसे शक था कि गांव के ही राकेश गौड़ ने अपने साथी राजाराम और सोनू के साथ चोरी की है। इस पर रविवार की शाम शिवकुमार साथी सतेंद्र पटेल के साथ राकेश और उसके दोनों साथियों को घर से दूसरे गांव जमखार ले गए। जहां तीनों की पिटाई की गई। इसके बाद भी दिल नहीं भरा तो रात में राकेश व राजाराम को घर से बुलाया और गांव के दूसरे छोर में यज्ञशाला तालाब मैदान ले गए। चोरी कबूलवाने के लिए लाठी व साइकिल के टायर से बनाए गए हंटर से बेरहमी से पिटाई की। जब वह मरणासन्न हो गया तोउसे फेंककर धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने शिवकुमार और सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
ब्रेकिंग