मकड़ाई समाचार तमिलनाडू |देश में आतंकवाद की घटनाओ को अंजाम देेने वाले लोगो पर एनआईए की टीम दबिश दे रही है पिछलेे माह में 11 राज्यों दबिश देकर हजारो अपराधियो को पकड़ा गया। ब्लास्ट की साजिश करने वाले संदिग्ध अपरधियों पर पुलिस नजर रखें है। तमिलनाडू के कोयंबटूर मेें 3 अक्टूबर को कार ब्लास्ट के दौरान जेमिशा मुुुुुुुबिन मारा गयां । मुुुुुुुबिन के घर की तलाशी मे बहुत सारा विस्फोटक पदार्थ पुलिस केा मिला। यह राज्य में कई स्थानों पर ब्लास्ट करने वाला था।इसके 5 साथी भी पकड़ाए है मोहम्मद थलका,मोहम्मद असरुद्दीन रियाज ,फिरोज और नवाज है।एनआईए की टीम ने सीसीटीवी फुटेज में मुबीन की कार में विस्फोटक सामग्री रखते हुए देखा।इसी को आधार बनाकर 5 की गिरफतारी की है। पुलिस को मुबिन केे घर से 75किलो पोटेशियम नाइट्रेट ,चारकोल,एल्यूमीनियम पाउडर के साथ 5जगहोे के नाम जहा ब्लास्ट करना है एवं कागज भी मिला है जिसमे ब्लास्ट करने के स्थान लिखे थें पुलिस कमिश्नर,कलेक्टेर आफिस ,विक्टोरिया हाल,रेल्वे स्टेशन और रेसकोर्स आदि पुलिस ने सभी अपराधियों जेल भेज दिया है।
ब्रेकिंग