क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला जा सका
मकड़ाई समाचार जबलपुर। मंगेली के पास एक कार बुधवार को नहर में गिर गई। चालक ने कार का दरवाजा खोला और जैसे-तैसे बाहर आकर खुद की जान बचाई। जानकारी के अनुसार संजीवनी नगर निवासी आशीष तिवारी बुधवार को अपनी कार से मंगेली की ओर जा रहा था। वह नहर के बाजू वाली सड़क पर था। इस दौरान सामने की तरफ से एक डम्पर आ गया। खुद को बचाने के लिए आशीष ने कार का स्टियरिंग मोड़ा, तो कार सीधे बाजू में स्थित नहर में जा गिरी। गुरुवार को क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला जा सका।