मकड़ाई समाचार भोपाल | 18 नवंबर से प्रारंभ होने वाले 4 दिवसीय आलमी तब्लीगी 75 इज्तिमा में शामिल होने के लिए देश भर की जमाते उलेमाओ आना प्रारंभ हो गया है। जो शहर की विभिन्न मस्जिदो में रुके हुए है। जों गुरुवार की रात से इज्तिमागाह पर जाना शुरु होे जायेगी। सोमवार को दुआ ए खास केे साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इज्तिमा के लिए ईंटखेड़ी में जमातियों के रुकने , तहरीर, वजु, टायलेट आदि के लिए व्यवस्थाएं की गई है।इसके साथ ही यहां पर भोजन की व्यवस्था भी हो चुकी है। बिजली पानी,सड़क,यातायात और पार्किंग आदि की सुचारु व्यवस्था बनाई गई है। विभिन्न मस्जिदों ठहरे उलेमाओ से स्थानीय लोग मिल रहे है। पहली बार इस इज्तिमा में विदेशी लोग नही आयेगें और नही मांसाहार मिलेगा सभी जगहों पर शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गई है। इज्तिमा क्लीन एंड ग्रीन की तर्ज पर होगा। पालीथिन पर पूर्णतः पाबंदी साथ ही तंबाकू,बीडी,सिगरेट के उपयोग पर भी रोक रहेगी। छोटे बडे़ वाहनों के लिए 20 एकड़ जमीन की पार्किंग बनाई गई है।
ब्रेकिंग