ब्रेकिंग
पेट्रोल पंप-आरटीआई एक्टिविस्ट ऑडियो मामला -  6 माह पुरानी निकली ऑडियो, ऑडियो के जुलाई में अचानक बाह... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से

रेेल्वे स्टेशन परिसर के नो पार्किंग में वाहन खडे़े. होनेे पर होगी कार्यवाही, आरपीएफ ने 280 वाहन मालिकोे पर किया अपराध पंजीबद्ध

मकड़ाई समाचार बिलासपुर। रेल्वे स्टेशन के सामने नो पार्किंग होने के बाद भी लोगो द्वारा बेतरतीब से अपने वाहनों को इधर उधर खड़ा कर दिया जाता है। इससे अन्य लोगो को भी परेशानी होती है। इसके साथ कई बार वाहनों को निकालने के दौरान विवाद की स्थितियां बनती है। नोे पार्किंग में बरती जा रही लापरवाही और अव्यवस्था को सुधारने में डीआरएम ने खुुद आगेे आए। उन्होने ऐसे वाहन चालको के विरुद्ध आरपीएफ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।रेल्वेे स्टेशन के सामने परिसर में जगह जगह पर नो पार्किंग के बोर्ड लगाए है।नो पार्किग मे खडे़ वाहनों पर सख्ती बरतते हुुए कार्यवाही की जा रही है।10 दिन मेें करीब 280 वाहन मालिकों पर उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका है।

- Install Android App -

पहले भी कार्रवाई होती थी, लेकिन उतनी गंभीरता नहीं दिखाई जाती थी। इसके चलते वाहन चालकों में खौफ भी नहीं रहता था। अब तक सीधे स्टेशन के सामने गाड़ी खड़ी करने से रोक दिया जाता था। इसके बाद कोई जानबूझकर गाड़ी खड़ी करते हैं तो उनके वाहन लाक कर दिए जाते हैं। इसके बाद चालक के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 159 के तहत कार्रवाई की जाती है। लगातार सख्ती का असर है कि स्टेशन के सामने की पार्किंग व्यवस्था में काफी सुधार आया है। अब गाड़ियां पार्किंग में नजर आती है या फिर स्वजन बाहर खड़े होकर इंतजार करते हैं। रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यह अभियान अब नहीं स्र्केगा। इसी तरह जांच और कार्रवाई होगी। ऐसी गाड़ियां पर नजर रखने के लिए एक बल सदस्य की प्रतिदिन ड्यूटी भी लगाई जा रही है।