ब्रेकिंग
हंडिया: बैकवाटर क्षेत्र भैंसवाड़ा में नाले में वनरक्षक की डूबने से हुई मौत बनासकांठा ब्लास्ट : दुर्घटना में हरदा जिले के 8 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 लापता, कल मृतकों के परिजनो स... हरदा भाजपा मदाधिकारियों  की आगामी कार्यक्रमों को लेकर  कमल कुंज कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न !  आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना... हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन... मप्र मे अगले 4 दिन में कई जिलों में आँधी,बारिश और ओले गिरने का अलर्ट

ट्रक और कार की सीधी टक्कर में 2 लोगो की जलकर मौत

मकड़ाई समाचार रीवा|  रविवार को करीब 1.30 चौरहटा क्षेेत्र जेपी रोड बायपास की हैं।जहां ट्रक औैर कार की सीधी भिडंत में दो लोगोे की  मौैत होे गई। घटना की सूचना मिलते कलेक्टर मनोज पुष्प,पुलिस अधीक्षक,नवनीत भसीन सहित तमाम प्रशासनिक अमला मौके पर पहुुंच गया।बता दें कि रविवार की रात करीब 1:30 चोरहटा थाना क्षेत्र के जेपी रोड बाईपास में ट्रांसफार्मर लेकर जा रहे एक ट्रक और कार में सीधी भिड़ंत हो गई, कार सीएनजी थी।

- Install Android App -

टक्कर होने के बाद ट्रक कार को करीब 200 मीटर से अधिक घसीटकर ले गया। इसी दौरान ट्रक और कार में आग लग गई। कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना इतनी भयावह थी कि जानकारी लगते ही चीख-पुकार मच गई। पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बचाव कार्य भी किया लेकिन तब तक युवक जल चुके थे। पुलिस प्रशासन के साथ जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। एफएसएल टीम बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस प्रशासन पता लगाने में जुटा है कि कार में जिंदा जलने से जिनकी मौत हुई है वह कहां के रहने वाले हैं। इनके नाम क्या है। पुलिस को प्रारंभिक में पता चला है कि गाड़ी नंबर एमपी 17 सीबी 968 अमित अग्रवाल बकिया कालोनी पड़रा के नाम से रजिस्टर्ड है। कार बुकिंग मे थी या फिर वह खुद सवार थे इसे लेकर पुलिस कार मालिक को को बुलाया है।