ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

mp big breking: टिमरनी तहसील निवासी महिला की हत्या करने वाले आरोपी प्रेमी मलखान को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर धर दबोचा

केके यदुवंशी मकड़ाई समाचार

सिवनी मालवा। सोमवार रात को सिवनी मालवा थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या जिसमे आरोपी ने पत्थर से हमला कर प्रेमिका को मार डाला था। और फरार हो गया था। सिवनी मालवा पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

यह है मामला

- Install Android App -

पुलिस को सूचना मिली थी कि युवराज ठाकुर सीमेंट गोदाम, आईटीआई सिवनी मालवा के पास एक अज्ञात महिला की हत्या हो गई है उक्त सूचना पर तत्काल एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी, थाना प्रभारी जितेंद्र यादव सहित पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां देखा एक टपरी में एक रजाई के अंदर लगभग 35-40 साल की महिला मृत अवस्था में पड़ी थी, आसपास के साथी मजदूरों से जब पूछताछ की तो एक साथी मजदूर ने बताया की यह मृतिका रेखा बाई पति मलखान पटेल उम्र 40 वर्ष, डोडरमऊ, टिमरनी की रहने वाली है जो अभी कुछ दिन से अपने पति मलखान पटेल के साथ यहां पर मजदूरी कर रही थी।

 

साथ में रह रहे मजदूरों ने पता है कि 18 दिसंबर की रात्रि में दोनों पति पलि का झगड़ा हुआ था, झगड़ा कि आबाज रात को 12-01 बजे आना बंद हो गई थी, तो हमने सोचा कि दोनों पति पत्नि सो गए होंगे, सुबह जाकर देखा तो रेखाबाई रजाई में मृत पड़ी थी और मलखान पटेल वहां से गायब था। तब पुलिस को सूचना दी है पुलिस ने उक्त सूचना पर एफएसएल टीम के डॉक्टर ऋषिकेश यादव, डॉग स्क्वायड, फिंगर -प्रिंट, फोटोग्राफर के माध्यम से घटनास्थल का निरीक्षण करा कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किये गये, घटना स्थल पर एक बड़ा सा पत्थर मिला जिस पर खून एवं रजाई के धागे लगे थे जिससे यह पता चला इसी पत्थर से मृतिका रेखा बाई की हत्या की गई है। इसके अलावा मौके पर मौजूद साथी मजदूरों के कथन लिए आरोपी मलखान द्वारा अपनी पत्नी रेखा बाई की पत्थर मारकर हत्या कर देने पर थाना सिवनी मालवा पर अपराध क्रमांक धारा 302 भादवि का कायम किया गया। क्योंकि आरोपी घटनास्थल से फरार हो चुका था उसको पकड़ने के लिए थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव द्वारा पुलिस टीम का गठन कर टीम को रवाना किया गया।

, पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की आरोपी पिपरिया मे है। जो टीम द्वारा पिपरिया रवाना होकर आरोपी की घेराबंदी का आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाने आए हैं थाने पर पूछताछ पर आरोपी मलखान ने अपना जुर्म स्वीकार किया है एवं बताया है कि उससे उसकी पत्नि रेखा बाई लगातार लड़ते झगड़ते रहती थी और धमकी भी दे रही थी इस कारण से कल झगड़े के दौरान पत्थर से मारकर रेखा बाई की हत्या कर दी है उक्त घटना के फरार आरोपी मलखान को पुलिस टीम द्वारा सर्च कर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय पेश किया ।