ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

mp big breking: टिमरनी तहसील निवासी महिला की हत्या करने वाले आरोपी प्रेमी मलखान को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर धर दबोचा

केके यदुवंशी मकड़ाई समाचार

सिवनी मालवा। सोमवार रात को सिवनी मालवा थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या जिसमे आरोपी ने पत्थर से हमला कर प्रेमिका को मार डाला था। और फरार हो गया था। सिवनी मालवा पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

यह है मामला

- Install Android App -

पुलिस को सूचना मिली थी कि युवराज ठाकुर सीमेंट गोदाम, आईटीआई सिवनी मालवा के पास एक अज्ञात महिला की हत्या हो गई है उक्त सूचना पर तत्काल एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी, थाना प्रभारी जितेंद्र यादव सहित पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां देखा एक टपरी में एक रजाई के अंदर लगभग 35-40 साल की महिला मृत अवस्था में पड़ी थी, आसपास के साथी मजदूरों से जब पूछताछ की तो एक साथी मजदूर ने बताया की यह मृतिका रेखा बाई पति मलखान पटेल उम्र 40 वर्ष, डोडरमऊ, टिमरनी की रहने वाली है जो अभी कुछ दिन से अपने पति मलखान पटेल के साथ यहां पर मजदूरी कर रही थी।

 

साथ में रह रहे मजदूरों ने पता है कि 18 दिसंबर की रात्रि में दोनों पति पलि का झगड़ा हुआ था, झगड़ा कि आबाज रात को 12-01 बजे आना बंद हो गई थी, तो हमने सोचा कि दोनों पति पत्नि सो गए होंगे, सुबह जाकर देखा तो रेखाबाई रजाई में मृत पड़ी थी और मलखान पटेल वहां से गायब था। तब पुलिस को सूचना दी है पुलिस ने उक्त सूचना पर एफएसएल टीम के डॉक्टर ऋषिकेश यादव, डॉग स्क्वायड, फिंगर -प्रिंट, फोटोग्राफर के माध्यम से घटनास्थल का निरीक्षण करा कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किये गये, घटना स्थल पर एक बड़ा सा पत्थर मिला जिस पर खून एवं रजाई के धागे लगे थे जिससे यह पता चला इसी पत्थर से मृतिका रेखा बाई की हत्या की गई है। इसके अलावा मौके पर मौजूद साथी मजदूरों के कथन लिए आरोपी मलखान द्वारा अपनी पत्नी रेखा बाई की पत्थर मारकर हत्या कर देने पर थाना सिवनी मालवा पर अपराध क्रमांक धारा 302 भादवि का कायम किया गया। क्योंकि आरोपी घटनास्थल से फरार हो चुका था उसको पकड़ने के लिए थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव द्वारा पुलिस टीम का गठन कर टीम को रवाना किया गया।

, पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की आरोपी पिपरिया मे है। जो टीम द्वारा पिपरिया रवाना होकर आरोपी की घेराबंदी का आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाने आए हैं थाने पर पूछताछ पर आरोपी मलखान ने अपना जुर्म स्वीकार किया है एवं बताया है कि उससे उसकी पत्नि रेखा बाई लगातार लड़ते झगड़ते रहती थी और धमकी भी दे रही थी इस कारण से कल झगड़े के दौरान पत्थर से मारकर रेखा बाई की हत्या कर दी है उक्त घटना के फरार आरोपी मलखान को पुलिस टीम द्वारा सर्च कर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय पेश किया ।