ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि

जीएसटी विभाग ने कबाड़ियों के गोदामों पर मारा छापा , स्क्रेप स्टाक रिटर्न में हेर-फेर  जानकारी देकर टैक्स चोरी कर रहे थे

मकड़ाई समाचार जबलपुर। जीएसटी विभाग को गलत जानकारी देना व्यापारियों को महंगा पड़ गया। जबलपुर में जीएसटी विभाग की एंटी एवेजिंग टीम ने स्क्रैप का व्यापार करने वाले तीन बड़े व्यापारियों पर गोदामों पर छापा मारा है। जांच के दौरान विभाग के अधिकारियों ने पाया कि इन व्यापारियों ने अपने गोदाम की जानकारी जीएसटी विभाग को गलत दी। इन्होंने जीएसटी विभाग को अपने गोदाम की जो जगह बताई तो वह केवल डमी निकली।इनका वास्तविक स्क्रेप अन्य स्थानों पर भारी मा़त्रा में जमा कर रखा था। जिससे यह जीएसटी में हेर फेर कर सकें। इस के जुगाड़ से अन्य व्यापारियों ने भी अपने अपने अलग गोदाम बना रखें है विभाग को धोखा देने के लिए डमी गोदामों मंे कम माल रखा है। कबाड़ का व्यापार करने वाले अनेक कारोबारियों के द्वारा जीएसटी भुगतान में लापरवाही की बात सामने आने पर इन कारोबारियों पर विभाग की एंटी इवेजिंग टीम ने अपना शिकंजा कस दिया है। बताया जाता है कि जीएसटी रिटर्न में हेर-फेर कर टैक्स चोरी में लिप्त ऐसे कई कारोबारी पिछले कुछ दिनों में जीएसटी विभाग के रडार पर हैं, जो रिटर्न में गलत जानकारी देकर टैक्स चोरी कर रहे थे।

- Install Android App -

जबलपुर में दी गई इस दबिश के बाद सामने आ रही सूचना के अनुसार जीएसटी विभाग ने मेसर्स अली ब्रदर्स, आयरा इंटरप्राइजेज और चिश्ती इंटरप्राइजेज के घर और गोदाम में छापा मारा। यहां जांच में पाया गया कि अली ब्रदर के संचालक मो. नजरअली ने अपने गोदाम की जानकारी कैंट में बताई, जबकि दस्तावेजों को खंगालने के बाद उनका गोदाम खजरी खिरिया में मिला। वहीं यहां बड़ी मात्रा में स्क्रैप रखा था।

इसके अलावा आयरा इंटरप्राइजेज के सैयद आरिफ अली ने जीएसटी को अपने गोदाम की जानकारी न्यू आनंद नगर में दी, जबकि उनका गोदाम गुरंदी में निकला। इसी तरह चिश्ती इंटरप्राइसेस के नौशाद अली ने भी अपनी गोदाम की जानकारी गुरंदी बताई और जांच में यह गोदाम खजरी खिरिया में मिला।