मकड़ाई समाचार महेंद्रगांव। महावीर क्लव महेन्द्रगांव के तत्वावधान में आज रात्रि 8 बजे से कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन रखा गया है । जिसमे प्रथम 3001, द्वितीय 2001 , तृतीय 1001 पुरुस्कार रखा गया है। एंट्री फीस 201 रहेगी। हरिओम सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि युवाओ के जोश और उमंग से गांव में प्रतियोगिताएं सम्पन्न होती है।इसी क्रम में आगामी व्हालीबाल प्रतियोगिता भी होगी जिसमें भी युवा वर्ग ईमानदारी से कार्यक्रम सफल बनाने प्रयासरत है। प्रतियोगिता टीम ने दर्शक एवं खिलाड़ी बंधुओ , ग्रामीणजनों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रतिस्पर्धा को सफल बनाने की अपील की हैं।
ब्रेकिंग