विधायक निधी द्वारा बनवाया हुआ शमशान बदहाल,लोगो को हो रही परेशानीविधायक निधी द्वारा बनवाया हुआ शमशान बदहाल,लोगो को हो रही परेशानी
मकड़ाई समाचार पोहरी।खबर जिले के पोहरी क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने विधायक निधि से ग्राम मोहरा में जो शमशान घाट बनवाया था। वह देखरेख के आभाव में बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। जहां लगाई गई टीनशेड का आधा हिस्सा उखड़ गया है ,तो वहीं शमशान घाट के चारों ओर घांसफूंस ऊग आई है। इस टूटी हुई टीनशेड ने मंत्री के विकास की पोल खोल दी है। इस दौरान हालात यह दिखाई दे रही है कि यहां विधायक निधि से बनी टीनशेड तो टूटी हुई है। परंतु मंत्रीजी के नाम लिखी पट्टिका पूर्णत सुरक्षित है।इस टीनशेड के इस हाल में पहुंचने के चलते लोगों को यहां परेशानी का सामना करना पड रहा है। अंतिम क्रिया करने में लोगों को काफी परेशानी होती है। बरसातों में तो यहां अंतिम क्रिया करना काफी मुश्किल हो जाता है। क्योंकि टीनशेड टूटी होने से बारिश के पानी से चिता जल ही नहीं पाती। इसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार सरपंच और मंत्री सुरेश राठखेड़ा से शिकायत की लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिससे ग्रामीणों को अंतिम संस्कार करने में परेशानी उठानी पड़ रही है।