ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

चाइनीज मांझा से भाजपा नेता की नाक कटी, होगी सर्जरी

डाक्टर का कहना है कि शनिवार को सर्जरी करवाना पड़ेगी

मकड़ाई समाचार उज्जैन। चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी इसका उपयोग बंद नहीं हो रहा है। शुक्रवार को उज्जैन के ऋषि नगर में भाजपा के एक नेता चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए, इससे उसकी नाक व होंठ कट गए। उपचार के लिए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डाक्टर का कहना है कि शनिवार को सर्जरी करवाना पड़ेगी।

माधव नगर पुलिस ने बताया कि विष्णु पोरवाल (40) निवासी ऋषिनगर भाजपा के दीनदयाल मंडल के कार्यालय मंत्री हैं। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे वे चचेरे भाई के साथ जयसिंहपुरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। बाइक विष्णु चला रहे थे। ऋषिनगर में बगीचे के समीप उनके चेहरे पर एकाएक चाइनीज मांझा आकर फंस गया। इससे उनके होंठ व नाक कट गई। उपचार के लिए उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डाक्टर ने बताया कि नाक की सर्जरी करना पड़ेगी।

एक की मौत व चार लोगों का गला व पैर कट चुका

बीते वर्ष चाइनीज मांझा के कारण जीरो पाइंट पुल से दोपहिया वाहन से गुजर रही 11वीं की छात्रा नेहा आंजना की गला कटने के कारण मौत हो चुकी है। इस साल भी चाइनीज मांझा से चार लोगों को जानलेवा चोट लगी है। महिला थाने में पदस्थ नगर सैनिक सुजित सिंह ठाकुर को वीआइपी ड्यूटी पर जाते समय शांति पैलेस चौराहे के समीप गले में चाइनीज मांझा फंसने से दस टांके लगवाना पड़े। जांसापुरा निवासी मोइनउद्दीन के गले में हरिफाटक पुल पर मांझा फंसने पर बुरी तरह गला कट गया। पिता के साथ दोपहिया वाहन पर स्कूल से घर लौटते समय छह साल की बालिका साहिबा निवासी मिल्कीपुरा के गले में चोट लगी थी। वहीं, आटो चालक बनेसिंह मालवीय निवासी राजीव नगर के पैर में चाइनीज मांझा फंसने से एड़ी बुरी तरह कट गई थी।

- Install Android App -

दो के मकान तोड़ चुकी पुलिस

पुलिस चाइनीज मांझा बेचने व उपयोग करने वाले लोगों की तलाश में ड्रोन कैमरे से जांच करने के अलावा पतंग दुकान संचालकों से बांड भी भरवा रही है। 18 दुकान संचालकों से बांड भरवाए जा चुके हैं। अब तक चिमनगंज, माधव नगर, कोतवाली, नीलगंगा, महाकाल पुलिस ने 12 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। इनमें नौ आरोपित मांझा बेचने वाले हैं तो तीन पतंगबाजी में मांझे का उपयोग करने वाले है। पुलिस अब तक दो आरोपितों के मकान तोड़ चुकी है। गांधी नगर में इकबाल खान तथा श्रीराम नगर में हितेश भीमवानी का मकान तोड़ा गया है।

शांतिदूत के नंबर पर दें पुलिस को सूचना

पुलिस ने चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध लगाने के बाद लोगों से अपील जारी की है कि वे इस मांझे का उपयोग ना करें। बावजूद इसके अगर कोई इस मांझे का उपयोग करता है तो लोग शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर 7049119001, कंट्रोल रूम 0734–2525253, 2527143 पर फोन कर इसकी सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा लोग डायल 100 पर सूचना दे सकते हैं। जानकारी देने वाले का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा।

रेलवे ने भी जारी की है चेतावनी

रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि रेल लाइन के आसपास पतंगबाजी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का उपयोग करना जानलेवा हो सकता है। रेलवे ने बुधवार को हिदायत जारी की है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रतलाम मंडल में विद्युतीकृत रेल लाइन है। तारों में 25 हजार वोल्ट का करंट दौड़ रहा है। ऐसे में मैटेलिक मांझे का प्रयोग किए जाने से जानलेवा झटका तक लग सकता है।