हंडिया: नर्मदा जयंती की संध्या पर 2 लाख दीपों से जगमगाएंगे मां नर्मदा के पवित्र तट , देव दीपावली की तर्ज पर मां नर्मदा की जयंती मनाएंगे
नर्मदा जन्मोत्सव मनाने को लेकर बैठकों का दौर जारी,,,,,
मकड़ाई समाचार हंडिया।गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नाभि तीर्थ क्षेत्र हंडिया में मां नर्मदा का जन्मोत्सव 28 जनवरी शनिवार को गोधूलि बेला में मनाया जाएगा,दीपोत्सव को मनाने हेतु सोमवार दोपहर जोगा रोड स्थित विमलेश्वर महादेव आश्रम पर विशेष बैठक महंत हेमंत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
, इस बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख घाटों की साफ-सफाई सहित विमलेश्वर शिव आश्रम से लेकर नर्मदा मंदिर सड़क घाट तक करीब 23 सेक्टरों में बांटा गया एवं सभी सेक्टरों के सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए गए जोकि अपने-अपने सेक्टरों में दीपक जलाने की व्यवस्था देखेंगे एवं समुचित विद्युत व्यवस्था सहित आरती की व्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में काशी से पधारे श्री नारायण गुरु ने काशी में होने वाली देव दीपावली की तर्ज पर मां नर्मदा की जयंती पर मां नर्मदा के सभी घाटों पर दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाने पर जोर दिया,। इस बैठक में तहसीलदार शिवदत्त कटारे,भाजपा मंडलाध्यक्ष विजय पटेल,जिला मंत्री राहुल खत्री,नगर अध्यक्ष सुनील वर्मा, पंडित मनमोहन व्यास,सौरभ अग्निहोत्री,प्रवीण वर्मा, राहुल वर्मा,श्रवण गांगोले,प्रदीप तिवारी,करण सिंह सहित कई नर्मदा भक्त शामिल हुए।