ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

2 करोड़ रिश्वत मांगने वाली महिला ASP गिरफ्तार, ACB की टीम की भनक लगते ही, 50 लाख रिश्वत लेने नहीं आया दलाल

परिवादी के हाईवे पर पहुंचने से पहले सुमित तेजी से दो बार लग्जरी कार दौड़ाते हुए आया और आगे निकल गया

जयपुर। दो करोड़ रिश्वत मांगने के आरोप में ACB ने अजमेर एसओजी चौकी प्रभारी ASP दिव्या मित्तल को सोमवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया। मित्तल ने दलाल सुमित विश्नोई (बर्खास्त कांस्टेबल) के जरिए आगरा निवासी व हरिद्वार की जेपीपीई ड्रग्स दवा निर्माता कंपनी के मालिक विकास अग्रवाल से अजमेर में दर्ज एनडीपीएस प्रकरण में मदद करने की कहकर 2 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। परिवादी ने इतनी बड़ी रकम देने से मना कर दिया तो एएसपी ने 50 लाख रुपए में सौदा तय किया था।

अधिकारी को पहले ही लग गई थी कार्रवाई की भनक
मिली जानकारी के अनुसार एसीबी दलाल को रिश्वत लेते पकड़ती, उससे पहले ही दलाल और एएसपी को भनक लग गई और रिश्वत की राशि लेने से पहले ही दलाल भाग गया। तब एसीबी ने रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार एएसपी (वर्ष 2010 बैच की आरपीएस) मित्तल दो वर्ष से अजमेर एसओजी चौकी प्रभारी थी।

- Install Android App -

एसीबी में की थी शिकायत
पीडि़त 4 जनवरी को एसीबी मुख्यालय पहुंचा और शिकायत दी कि अजमेर के रामगंज थाने में वर्ष 2021 में नशीली दवा का एक मुकदमा दर्ज हुआ। उसमें अनुसंधान अधिकारी मित्तल ने परिवादी को नोटिस जारी कर 3 जनवरी को बुलाया। परिवादी मर्सिडीज से एएसपी के कार्यालय में 3 जनवरी को पहुंचा। मित्तल ने परिवादी को तीन-चार घंटे बैठाए रखा। परिवादी को उदयपुर रोड पर जाने की कहकर भेज दिया और कहा कि उसके पास एक फोन आ जाएगा। फोन करने वाला जैसा कहे, वैसा ही करना।

रिश्वत की राशि लेने नहीं आया

एएसपी शेखावत ने बताया कि 12 जनवरी को सुमित ने परिवादी को कॉल कर शाम चार-पांच बजे तक अजमेर पहुंचने के लिए कहा। शाम को परिवादी को अजमेर हाईवे पर बुलाया। एसीबी टीम वहां पहले से ही तैनात थी। परिवादी के हाईवे पर पहुंचने से पहले सुमित तेजी से दो बार लग्जरी कार दौड़ाते हुए आया और आगे निकल गया। परिवादी वहां पहुंचा तो सुमित रिश्वत की राशि लेने नहीं आया। शक होने पर आरोपित सुमित भाग गया। तब एसीबी ने रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया।