बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया पुरस्कृत,
मकड़ाई समाचार हंडिया।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मंगलवार को संकुल स्तरीय माडल प्रदर्शनी सत्र 2022-23 का आयोजन संपन्न हुआ,जिसमें माध्यमिक तथा हायर सेकेंडरी विभाग से विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान,गणित तथा पर्यावरण विषय संबंधित मॉडल का प्रदर्शन किया गया,इस मॉडल प्रदर्शनी में माध्यमिक विभाग से प्रथम स्थान छात्र अर्पित माल्या पिता नारायण सिंह माल्या शासकीय माध्यमिक शाला हीरापुर तथा द्वितीय स्थान छात्र आनंद पिता इमरत सिंह शासकीय माध्यमिक शाला कुसिया को तथा इसी तरह हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विभाग से प्रथम स्थान ऋषभ पिता बालकिशन शासकीय हाई स्कूल मांगरूल तथा द्वितीय स्थान छात्र सुमित पिता रामविलास हायर सेकेंडरी स्कूल नयापुरा को प्राप्त हुआ,इस मॉडल प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले समस्त विद्यार्थियों को संकुल स्तरीय समिति द्वारा प्रमाण पत्र तथा शील्ड का वितरण किया गया।,
इस दौरान जितेंद्र पटेल,जन शिक्षक अनूप शर्मा, शिक्षक इदरीश कुरैशी,एलएन डूडी,शिवप्रसाद माल्या,एसके द्विवेदी तथा शिक्षिका श्रीमती संचिता व्यास विशेष रूप से उपस्थित रहे।