ब्रेकिंग
बनासकांठा दुर्घटना के प्रभावित परिवारों को हर तरह से की जा रही है मदद: कलेक्टर श्री सिंह कुकरावद/सुल्तानपुर: लाइसेंसी दुकान की तरह बिक रही कुकरावद में अवैध शराब, न रोकने वाला ओर नहीं टोकने ... LPG गैस सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा पेट्रोलियम मंत्री ने किया ऐलान सिवनीमालवा: ज्वेलरी की दुकान को बदमाशों ने बनाया निशाना, लाखों के आभूषण ले उड़े चोर हंडिया: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुई मजदूरों की मौत के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने... ट्रम्प के टेरिफ का कहर पूरी दुनिया के शेयर बाज़ार भारी गिरावट !  अन्य देशो की उपेक्षा भारत मे नुकसान... हंडिया: भाजपा मंडल हंडिया के कार्यकर्ताओ ने बूथ स्तर पर मनाया भाजपा का स्थापना दिवस !  राम भक्तों ने राम ध्वज लेकर राम दरबार की झांकी के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली, जगह जगह शोभायात्रा क... कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया भाजपा स्थापना दिवस, देशप्रेम और सेवा भाव का दिखा अद्भुत उत्साह मां नर्मदे: जीवन दायिनी मां नर्मदा के आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को कीजिए प्रातः कालीन दिव्य दर्शन।

22 साल का मास्टरमाइंड अकेले 20 हजार से अधिक लोगों से कर चुका है ठगी, KYC अपडेट का देता था झांसा

एप डाउनलोड करते ही महिला के दूसरे बैंक खाते से पैसे कटने लगे

रायपुर। आनलाइन साइबर ठगों पर कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टमाइंड को गिरफ्तार किया है। झारखंड राज्य का जामताड़ा इलाका आनलाइन साइबर ठगों का गढ़ माना जाता है। इस गढ़ में हजारों युवा केवल नए-नए तरीके से देशभर में हजारों लोगों को ठगी का शिकार बना चुके है और यह सिलसिला अब भी जारी है। रायपुर पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े शातिर मास्टर माइंड सुनील मंडल को दबोचा है। पुलिस का दावा है कि महज 22 साल की उम्र का सुनील अब तक अकेले ही देशभर में 20 हजार से अधिक लोगो से करोड़ों रूपये ठग चुका है।

एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि मूलत: झारखंड राज्य के गोड्डा जिले के मुफ्फसील थाना क्षेत्र के ग्राम डहरलंगी परसपानी निवासी सुनील मंडल ने पिछले साल जुलाई महीने में कबीरनगर इलाके की रहने वाली महिला को काल करके फोन पे का केवाइसी अपडेट करने का झांसा देकर फोन-पे स्केनर से एटीएम कार्ड को स्कैन करने को कहा। महिला ने जैसे ही एटीएम कार्ड स्कैन किया, उसके एसबीआइ खाते से 2.95 लाख रूपये पार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर करते है खाता साफ

- Install Android App -

ठगी की शिकार अविनाश प्राइड,कबीरनगर की उमा मिश्रा ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि चार जुलाई 2022 को शाम 5.30 बजे उसके मोबाइल नंबर ठग ने 8757087202 से काल करके कहा कि आपके फोन-पे की केवाइसी नहीं हुई है, इसलिए कल आपके अकाउंट से 22 सौ रूपये कट जाएगा, यदि आपको पैसे नहीं कटवाना है तो जैसा मैं बताता हूं, आप करिये कुछ ही मिनट में आपका केवाइसी कंपलीट हो जाएगा। पैसे बचाने के लालच में महिला ने हां कहा। इसके बाद ठग ने कहा कि अपने सीनियर से आपकी काल कनेक्ट कर रहा हूं।

फिर उसने दूसरे मोबाइल नंबर 9060185892 से काल कर फोन-पे का केवाइसी वेरिफिकेशन का मैसेज नहीं आने पर एटीएम कार्ड को फोन-पे स्केनर से स्केन करने कहा। महिला ने जैसे ही एटीएम कार्ड स्केन किया उसके स्टेट बैंक खाते से लगातार पैसे कटने के मैसेज आने लगे,तब उसने ठग से कारण पूछा। ठग ने किसी तकनीकी एरर की वजह से पैसे कटने के मैसेज आने और पैसे वापस आ जाने का झांसा देकर एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाया। एप डाउनलोड करते ही महिला के दूसरे बैंक खाते से पैसे कटने लगे। इस तरह दोनों खाते से कुल 2.95 लाख रूपये शातिर ठग ने उड़ा लिए।

किराए के खाते में ठगी का पैसा

शातिर ठग सुनील ने महिला के खाते से पैसा उड़ाकर किराए पर लिए गए खाते में रकम स्थानांतरित किया था।पुलिस की साइबर टीम ने मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर आरोपित की शिनाख्त करने के साथ ही उन बैंक खातों की पूरी जानकारी हासिल की जिसमें ठगा गया पैसा डाला गया था। झारखंड के गोड्डा जिले में कबीरनगर थाना प्रभारी एलेक्जेंडर किरो के नेतृत्तव में पहुंची टीम ने कई दिनों तक कैंप कर आखिरकार सुनील मंडल को दबोच लिया। आरोपित ने ठगी को अंजाम देने दूसरे के नाम पर जारी मोबाइल सिम का इस्तेमाल किया था। यहीं नहीं बैंक खातों के पते भी दूसरे स्थानों के मिले।