ब्रेकिंग
जैविक खेती पर एक दिवसीय सम्मेलन संपन्न ! कलेक्टर ने सर्वाेत्तम कृषक को 25,000 रुपए का जिला स्तरीय प... हंडिया: समावेशी कप 2025 खेल के मैदान पर बदलाव का उत्साह, हरदा । छीपाबड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 1990 मे हुए मर्डर मे 27 साल से हाई कोर्ट को चकमा दे रहा वार... मप्र मे कोहरे की छायी धुंध से दुर्घटनाओं के खतरे बड़े! आगामी 2-3 दिन बाद मौसम में हो सकता है बदलाव हंडिया: हंडिया में समावेशी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ: खेल को खेल की भावना से सभी खिलाड़ी प्र... क्या आज सोना खरीदने का प्लान है? जानें अपने शहर के 10 ग्राम Gold ke Rate और ताजा भाव PMAY 2.0 Online Apply: शहरी क्षेत्र में घर बनाने के लिए मिलेगा ₹2.50 लाख रुपए Ladli Behna Yojana 20th Installment Date: बहनों के लिए खुशखबरी, जानें कब आएगी लाड़ली बहना योजना की 20... MP Excise Constable Vacancy 2025: एक्साइज कॉन्स्टेबल में निकली भर्ती,  आवेदन 15 फरवरी से शुरू Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

धर्मकांटा निकला अधर्मी ! तौल में हेरफेर की आशंका, कलेक्टर ने कहा लायसेंस होगा निरस्त ! कराएंगे एफआईआर !

मंत्री कमल पटेल की आदर्श मंडी में किसानों को कांटा लगा !

हरदा आज किसान कांग्रेस ने हरदा मंडी में धर्मकांटे पर मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव व कर्मचारियों की उपस्थिति में दो प्लेट कांटे पर तीन-तीन बार  वज़न करने  के बाद भी भारी अंतर पाया।  मौजूद किसानों के साथ किसान कांग्रेस ने  मौके पर पंचनामा बनवाकर दस्तखत कराए । कलेक्टर को अवगत कराने पर उन्होंने कांटे का लाइसेंस निरस्त करने और एफआईआर दर्ज करने की बात किसान कांग्रेस से कही।
किसान कांग्रेस ने कृषि मंत्री से इस घोटाले पर कार्रवाई की बात कही। न्याय न मिलने पर किसान कांग्रेस ने मंडी में धरना प्रदर्शन कर रणनीति बनाने का भी जिक्र किया।

- Install Android App -

क्या है जारी प्रेस नोट –

आज दिनांक 10 मार्च 2023 को  कृषि उपज मंडी हरदा में किसानों के साथ हो रही बड़ी लूट का खुलासा किसानों के साथ मिल कर किया गया ।  सैकड़ों किसानों से ये  लूट कब से चल रही थी इसका अंदाजा भी नही लगा सकते।  किसान बेचारा ठंड मे गर्मी मे परेशान हो कर फसल  पैदा करता है । मंडी में किसानों से  1 क्विंटल 48 किलो से लेकर 7 क्विंटल प्रति ट्राली की लूट हो रही थी ।  जिसे मंडी सचिव सहित अन्य किसान साथी एवं मंडी कर्मचारियों के सामने तीन तीन बार दोनों प्लेट कांटे पर वजन करने के बाद भी भारी अंतर रहा है।  ये किसानों के साथ भारी लूट है । क्या यही हैं किसान नेता कमल पटेल ? जो अपनी स्वयं के गृह जिले में किसानों का ऐसा शोषण कर रहे हैं ! क्या मंत्री जी , जिम्मेदार अधिकारी और मिली भगत में शामिल लोगो पर कार्यवाही करेंगे ?  ये  पूरे मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा ! इसमे जो लोग भी शामिल हैं उन पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए और जिन किसानों ने अपनी उपज पिछ्ले एक माह से तुलवाते आ रहे हैं । उनकी समरी निकाल कर उन लोगो को वजन के अंतर की राशि का तत्काल भुगतान करना चाहिए । करोड़ों का घोटाला हुआ है । ये तो आज किसान कांग्रेस ने किसानों के साथ मिल कर पकड़ लिया । इससे ये सिद्द हो गया है कि जिले का भोला भाला किसान किस तरह  लूटा जा रहा है।  आज किसान कांग्रेस ने मौके पर पंचनामा बनवाया किसानों के साईन कराये और कलेक्टर से बात हुई है तो उन्होने कहा है कि कांटे का लायसेंस निरस्त कर एफआईआर करायेंगे । मंडी सचिव ने भी उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है । अगर किसानों के साथ न्याय नही हुआ तो किसान कांग्रेस मंडी मे ही धरना प्रदर्शन कर आगामी रणनीति बनायेगी ।

मंडी में इस दौरान मोहन बिश्नोई अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस हरदा , कांग्रेस नेता अनिल सूरमा, किसान बद्री प्रसाद भिलाला, शरद बिश्नोई, सतीश गौरीशंकर जानी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।