मकड़ाई समाचार इंदौर| फोरेक्स ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आइटी कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर कंपनी के कर्ताधर्ता पर एफआइआर दर्ज की है। आरोपित ने पांच गुना मुनाफा का प्रलोभन देकर मैनेजर से ठगी की थी।
तुकोगंज थाना पुलिस के मुताबिक, फरियादी कपिल पुत्र प्रहलाद मंगल निवासी मंगलम हाईट्स विश्राम कालोनी वायएन रोड़ की शिकायत पर आरोपित आदित्य नारायण गोड़बोले निवासी वासुदेव नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित सीजेसी मार्केट ग्लोबल फारेन एक्सचेंज का कार्यपालिक अधिकारी है। कपिल ने पुलिस को बताया कि उसकी करीब ढाई साल पूर्व फेसबुक पर एक युवती से बात हुई थी। उसने कंपनी के माध्यम से निवेश का झांसा दिया और कहा कि निवेश की राशि पांच गुना तक वापस मिलेगी। आरोपित ने करीब 60 लाख रुपये ले लिए।