MP NEWS : गांव से प्रेमिका को लेकर भाग रहा था प्रेमी, परिजनों ने पकड़कर युवक को जमकर पीटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम
प्रेमी की जमकर लात-घूसे से कुटाई की
मकड़ाई समाचार डिंडोरी। मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में प्यार करने की सजा पर प्रेमी को मौत मिली है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया की बताई जा रही है। यहां अमरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरसिंघा का युवक वनवासी गांव की युवती को लेकर भाग रहा था। परिजनों को इसकी सूचना मिलने पर सलैया गांव में घेराबंदी किया और प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया। इस दौरान प्रेमी की जमकर लात-घूसे से कुटाई की, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ सिंह मरकाम ने बताया कि 21 वर्षीय बरसिंघा निवासी अरविंद वनवासी गांव की युवती से प्यार करता था। 16 मार्च के दिन दोनों आपसी रजामंदी से गांव से भाग गए, जिसकी भनक युवती के परिजनों को लगी और उन्होंने प्रेमी अरविंद के साथ बेटी को ग्राम सलैया में पकड़ लिया। इसके बाद युवती के पिता सुखदेन और पत्नी सोमवती ने अरविंद की लात घूसे से पिटाई कर अपनी बेटी को घर ले गए, वहीं अरविंद वनवासी अपने घर चला गया।