मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दावे और वादों का दौर शुरू हो गया। आज पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक बड़ी घोषणा की है। कमलनाथ ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा। साथ ही आधी आबादी यानि महिलाओं को साधने के लिए उन्हें हर महीने 1500 रुपये देने का ऐलान किया।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने यह घोषणा नरसिंहपुर में की है। बता दें कि आज वो नरसिंहपुर पहुंचे हुए हैं, जहां उन्होंने कांग्रेस जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर सरकार 500 रुपए में गैंस सिलेंडर देगी। साथ ही महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देंगे। कमलनाथ ने इस दौरान मेडिकल कॉलेज और कृषि महाविद्यालय खोलने की भी घोषणा की। कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर भी जमकर बरसे।
इस साल के अंत में होना है चुनाव
बता दें कि मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में नवंबर माह में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस महंगाई को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। अभी गैस सिलेंडर के दाम एक हजार के पार है। इसी को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है। कांग्रेस ने 500 रुपए में गैंस सिलेंडर देने का वादा कर मध्यम वर्गीय जनता को साधने की कोशिश की है।