मकड़ाई समाचार हरदा। प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार के लिये राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारम्भ की गई है। योजना के तहत आवेदन भरने की प्रक्रिया 25 मार्च से प्रारंभ होगी। जिले में योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये संपूर्ण जिले में ई-केवायसी अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान के मॉनीटरिंग हेतु क्लस्टर एवं वार्ड प्रभारियों की ड्यूटी लगाकर वार्ड एवं ग्राम आवंटित किये गये। कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू कियान्वयन के लिये कलेक्टर ऋषि गर्ग व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया की उपस्थिति में 20 मार्च को जनपद पंचायत टिमरनी की समस्त ग्राम पंचायतो में संबंधित क्लस्टर स्तर पर लाडली बहना योजना की बुकलेट का वितरण किया जाएगा। करताना, छिंदगांवमेल टेमागांव क्लस्टर में कलेक्टर श्री गर्ग उपस्थित रहेंगे तथा सोडलपुर, रहटगांव एवं कायदा में जिला पंचायत सीईओ सिसोनिया की उपस्थिति में बुकलेट वितरण का कार्य संपादित किया जायेगा।
ब्रेकिंग