ब्रेकिंग
हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ... पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका हंडिया: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच रखने वाले दबंग नर्मदा नदी किनारे , चला रहे दर्जनों ... हरदा: पंचतीर्थ बनाकर भाजपा ने दिया बाबा साहब को सम्मान: सीमा सिंह पहलगाम : हमला पाकिस्तान प्रायोजित, लेकिन क्या केंद्र सरकार की नाकामी कुछ कम है? Harda: पशुपालक अपने दुधारू पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराएं हरदा: भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस नेताओ ने किया पलटवार, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिखाया... हरदा: कमिश्नर श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर शाखा का नाम लिखवाने तथा अधिकारी कर्...

MP NEWS : नशेड़ी कार चालक ने एक दर्जन लोगों को टक्कर मारी, दो की मौत |

इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र के पालदा में एक शराबी कार चालक ने गुरुवार दोपहर जमकर आंतक मचाया। उसने एक दर्जन लोगों को टक्कर मार दी। घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन से अधिक लोग घायल हैं। गुस्साए लोगों ने उसे पकड़ कर जमकर पीटा। कुछ लोगों ने उसे बचाया। लोगों ने कार में आग लगाने का भी प्रयास किया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया है, वह काफी नशे में था। घटना सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गई है।

पुलिस के मुताबिक घटना शाम साढ़े चार बजे हुई। आरोपित कार चालक श्रवण पाठक 31 निवासी कोनिया कला जिला रीवा ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए आरटीओ से पालदा आने वाली सड़क पर घटना को अंजाम दिया। घटना में नितिन गंगवाल 44 निवासी मानवता नगर, सुरेश मालवीय 50 निवासी मानवता नगर की मौत हो गई। जबकि कपूरचंद गंगवाल निवासी मानवता नगर, मोहम्मद वसीम निवासी नायता मुंडला और अन्य घायल हो गए।

- Install Android App -

प्रत्यक्षदर्शी राकेश सिलावट के अनुसार घटना के पहले आरोपित कार चालक पालदा रोड़ पर एक स्कूल के पास कार खड़ी कर बैठा हुआ था। उसके साथ एक अन्य युवक भी था।

अचानक उसने गाड़ी स्टार्ट की और करीब 80 की गति से दौड़ाना शुरू कर दिया। इस दौरान रोड से पैदल चलते या वाहन पर आते जो मिला उसे टक्कर मार दी।

इलेक्ट्रीशियन सुरेश मालवीय की तो मौके पर ही मौत हो गई थी। बाद में उसकी कार टकरा कर रुकी। गुस्साए लोगाें ने श्रवण को जमकर पीटा। वह काफी नशे में था। हम लोगों ने उसे भीड़ से अलग कर एक कमरे में बंद किया। बाद में उसे पुलिस के हवाले किया। घटना में उसकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें लोगाें ने आग लगाने का प्रयास भी किया। बाद में पुलिस ने कार को जब्त किया है।