टिमरनी : कृषि उपज मंडी में शनिवार शाम सवा सात बजे दो व्यापारियों में विवाद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अर्थ इंटरप्राइजेज के संचालक कमलेश अग्रवाल से गाडरवाड़ा नरसिंहपुर के व्यापारी आनंद पिता हरिकिशन तोषनीवाल को गेहूं के रुपए लेने थे। लेकिन एक साल से टाल रहा था। व्यापारी आनंद शाम को टिमरनी । रुपए लेने पहुंचा, उसने कमलेश से अपने रुपए मांगे तो दोनों व्यापारियों के बीच झगड़ा हो गया। पुलिस ने दोनों 3 व्यापारियों की शिकायत पर एक – दूसरे के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया है। मंडी के व्यापारी कमलेश अग्रवाल ने शिकायत में बताया कि आनंद तोषनीवाल व उसके अन्य साथियों विनोद, नीलेश, राजीव सभी निवासी गाडरवाड़ा ने कमलेश के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। इधर गाडरवाड़ा के व्यापारी आनंद तोषनीवाल की रिपोर्ट पर आरोपी कमलेश अग्रवाल पर धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ब्रेकिंग