ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

हरदा : लाड़ली बहना योजना के लिये पात्र सभी महिलाओं का पंजीयन किया जाए कलेक्टर श्री गर्ग ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश |

हरदा | कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में लाडली बहना योजना के लिए नियुक्त वार्ड प्रभारियों की बैठक में निर्देश दिए कि सभी वार्ड प्रभारी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के गांवों का दौरा करें, और लाडली बहना योजना में सभी पात्र महिलाओं का पंजीयन सुनिश्चित कराएं। उन्होने इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिये उपस्थित अधिकारियों से कहा। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में कहा कि जिन ग्रामों में इंटरनेट नेटवर्क की समस्या आती है, वहां की महिलाओं को विशेष वाहन से इंटरनेट नेटवर्क वाले क्षेत्र में ले जाकर वहाँ के पंजीयन केन्द्र पर उनका पंजीयन कराया जाए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया व संयुक्त कलेक्टर श्री डी. के. सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होने जिला आपूर्ति अधिकारी व सहायक आयुक्त सहकारिता को निर्देश दिये कि जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों पर लाड़ली बहना योजना के संबंध में जानकारी देने वाले फ्लैक्स बैनर लगवाये जाएं ताकि गांव-गांव में इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज आवेदन के निराकरण की भी समीक्षा की
कलेक्टर श्री गर्ग ने उपस्थित अधिकारियों को सी. एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत के संबंध में संबंधित आवेदक से अवश्य चर्चा करें। उन्होंने कहा कि ‘‘नॉट अटेंडेड’’ शिकायतों के मामले में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था बेहतर रखें
कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि ग्रीष्म ऋतु में गांवों में पेयजल संकट उत्पन्न न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि पंचायत सचिवों को इस संबंध में सख्त हिदायत दी जाए कि गर्मी के मौसम में कोई भी ग्रामीण परिवार पानी के लिये परेशान न हो। यदि कोई समस्या हो तो पंचायत स्तर पर व्यवस्था करें। उन्होने पीएचई के अधिकारियों को जल जीवन मिशन की लंबित पेयजल योजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।