ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

फौजी की पत्नि के साथ दूधवाले ने दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर किया वायरल

महिला उसका विरोध करती, लेकिन वह उसे शादी का झांसा देता और लगातार हवस का शिकार बनाता

मकड़ाई एक्सप्रेस ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 32 साल की विवाहिता के साथ दूध बेचने वाले ने घर में घुसकर रेप किया. इस दौरान बॉयफ्रेंड ने महिला के अश्लील वीडियो भी बना लिए. महिला उसका विरोध करती, लेकिन वह उसे शादी का झांसा देता और लगातार हवस का शिकार बनाता. उसकी ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर विवाहिता ने महाराजपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है|

दूधवाले ने दुष्कर्म कर VDO बनाए

- Install Android App -

गौरतलब है कि रेप की यह घटना ग्वालियर के शताब्दीपुरम इलाके में घटी| यहां रहने वाली 32 साल की विवाहिता 20 अप्रैल को महाराजपुरा थाने पहुंची| पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति फौज में तैनात है. जयवीर बघेल नाम का युवक उसके घर दूध देने आता था| इस साल 13 जनवरी को जब वह घर पर अकेली थी, मौका पाकर जयवीर ने उसका रेप किया| पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने रेप के दौरान उसके अश्लील फोटो वीडियो बना लिए|

महिला के अश्लील वीडियो पति-रिश्तेदार तक पहुंचे

पीड़ित विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसने आरोपी की इस हरकत का विरोध भी किया| उसे शादी का झांसा देकर रेप करता रहा|  महिला ने उसका जबरदस्त विरोध किया तो आरोपी ने कुछ दिन पहले उसके अश्लील फोटो वीडियो वायरल कर दिए. ये वीडियो महिला के रिश्तेदार और पति तक पहुंच गए| पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उस पर आईटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. रेप की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है|