ब्रेकिंग
हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने!  हरदा: भा.ज.पा. सरकार पार्षदों के अधिकार कुचल रही है, लोकतंत्र की हत्या कर रही है!   नगर पालिका अध्यक... नर्मदा नदी : आओ मिलकर जीवन दायिनी मां नर्मदा को स्वच्छ सुंदर रखे, स्नान करते समय साबुन शैंपू का उपयो... MP में प्राइवेट स्कूल में बच्चों का FREE Admission! MP RTE Admission 2025-26 का पूरा शेड्यूल जारी, ज... PM Kisan की 20वीं किस्त इस तारीख को खाते में? ₹2000 के लिए फ़ौरन चेक करें PM Kisan Gramin Beneficiary... हरदा: चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया आदतन बदमाश , आरोपी पर भोपाल, सीहोर थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हंडिया: नर्मदा नदी में स्नान करते समय एक मासूम डूबा ,हुई मौत, मां का रो रोकर बुरा हाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न -मध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री जम्भेश्वर ... हरदा: जिला और ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से आयोजित होंगे

देवास: मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार से पहले मधुमक्खियों का हमला, 15 से अधिक लोग घायल शव छोड़ भागे

हादसा :घायलों ने अलग-अलग क्लिनिको में करवाया उपचार, मधुमक्खियों ने काफी दूर तक किया पीछा

 

अनिल उपाध्याय
खातेगांव
मुक्तिधाम में शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे पहुंची शव यात्रा में लोगों ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू भी नहीं की और अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। लोग मुक्तिधाम मे शव छोड़कर इधर उधर भाग गए, मधुमक्खिया इतनी नाराज थी कि काफी दूर तक लोगों का पीछा करते-करते डंक मारती रही। डक लगने से 15 से अधिक ज्यादा लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मधुमक्खियों ने हमला किया ।उसी समय दूसरी शव यात्रा भी आ रही थी जिसे कुछ दूर पहले ही रोक दिया गया ।2 घंटे बाद मधुमक्खी शांत हुई तब कही जाकर अंतिम संस्कार हो पाया।

- Install Android App -

2 घंटे बाद मधुमक्खियों के शांत होने पर किया अंतिम संस्कार
————-
सुबह-सुबह लोग भाग रहे थे तब नगर वासियों को कुछ समझ नहीं आ रहा था। देखा कि मधुमक्खियों ने हमला किया तो वह भी बचने लगे। प्रत्यक्षदर्शो अरविंद पटवा ने बताया कि मुक्तिधाम में जैसे ही शव यात्रा लेकर पहुंचे वैसे ही पहले से ही कुछ मधुमक्खियां उड़ रही थी। जिन्होंने अचानक से लोगों पर हमला बोलना शुरु कर दिया।जान बचाने के लिए लोग शव मौके पर रख कर इधर-उधर भागने लगे, क्लीनिक और अस्पताल में उपचार करवाया गया 2 घंटे बाद मधुमक्खी के शांत होने पर दोनों शवों का अंतिम संस्कार परिवार के लोगों ने किया। हमले के बाद से नगरवासी वापस मुक्तिधाम में नहीं गए

इनकी शव यात्रा पहुंची थी
—————————-
शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे कन्नौद मुक्तिधाम में नगर की मांगी बाई पति सीताराम मानधनिया की पहली शव यात्रा पहुंची थी। मधुमक्खियों ने हमला किया तो पीछे आ रही कलाबाई पति रामेश्वर कहार की शव यात्रा को रास्ते में रोक दिया गया ।पहली शव यात्रा ने जैसे ही अंदर प्रवेश किया वैसे ही भूतेश्वर महादेव मंदिर के सामने मधुमक्खी उड़ते हुए लोगों पर हमला बोल दिया हमले में बबलू पिता ओमप्रकाश इंदौर ,मांगीलाल उज्जैन ,रामभरोस पिता पूरा नेमावर, अभिषेक पिता केलाश डोडवाल, शिव प्रसाद प्रसाद यादव ,भगवती प्रसाद, अरविंद पटवा, जगदीश खोजा निवासी कन्नौद घायल हो गए नगर के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी।