शहीद अमृता देवी बिश्नोई के नाम से इंदौर में बन रहा है उद्यान – मध्य क्षेत्र बिश्नोई सभा के प्रतिनिधि मंडल ने इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव से की मुलाकात-
इंदौर हरदा । आज इंदौर में मध्यक्षेत्र विश्नोई सभा के सचिव पूनमचंद पवार के साथ एडवोकेट बृजमोहन बिश्नोई सरपंच नीमगांव,व एडवोकेट निलेश बेनीवाल ने इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव से महापौर सचिवालय में मुलाकात कर “शहीद” अमृता देवी विश्नोई उद्यान बिचोली हप्सी इंदौर में अमृता देवी विश्नोई की मूर्ति स्थापित करने हेतु स्ट्रक्चर निर्माण के लिए चर्चा की।
महापौर ने इंजीनियर से बात कर जल्दी ही निर्माण कार्य चालू करने के निर्देश दिए और पूर्व मंत्री विधायक अजय विश्नोई से फोन पर बात कर आस्वस्थ किया है कि बिश्नोई समाज का प्रतिनिधिमंडल मेरे साथ है और मैंने विभाग को कागजी कार्रवाई पूर्ण कर जल्द से जल्द उद्यान का विकास कार्य पूर्ण करने का कार्य करेंगे
ज्ञात हो विगत दिनों मध्य क्षेत्र बिश्नोई सभा के अध्यक्ष आत्माराम पटेल के विशेष प्रयास से अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्रजी बूडिया, अरविंद सारन के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर इंदौर के बिचोली हप्सी क्षेत्र के फॉरेस्ट सिटी पार्क का नामकरण “शहीद” अमृता देवी बिश्नोई उद्यान नाम से किया है। इस उद्यान में शहीद अमृता देवी विश्नोई की प्रतिमा पुणे के उद्योगपति सोहन लाल विश्नोई ने मध्यप्रदेश विश्नौई सभा के नाम से भेंट की है। उक्त जानकारी सुहागमल पवार के द्वारा दी गई।