ब्रेकिंग
हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने!  हरदा: भा.ज.पा. सरकार पार्षदों के अधिकार कुचल रही है, लोकतंत्र की हत्या कर रही है!   नगर पालिका अध्यक... नर्मदा नदी : आओ मिलकर जीवन दायिनी मां नर्मदा को स्वच्छ सुंदर रखे, स्नान करते समय साबुन शैंपू का उपयो... MP में प्राइवेट स्कूल में बच्चों का FREE Admission! MP RTE Admission 2025-26 का पूरा शेड्यूल जारी, ज... PM Kisan की 20वीं किस्त इस तारीख को खाते में? ₹2000 के लिए फ़ौरन चेक करें PM Kisan Gramin Beneficiary... हरदा: चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया आदतन बदमाश , आरोपी पर भोपाल, सीहोर थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हंडिया: नर्मदा नदी में स्नान करते समय एक मासूम डूबा ,हुई मौत, मां का रो रोकर बुरा हाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न -मध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री जम्भेश्वर ... हरदा: जिला और ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से आयोजित होंगे

खातेगांव में वार्ड क्रमांक 10 आदिवासी मोहल्ले से, कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के फार्म भरना शुरू किया।

अनिल उपाध्याय
खातेगांव

साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस प्रदेश की आधी आबादी महिलाओं को अपने साथ जोडऩे की तैयारी कर रही है। इसके लिए कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना की घोषणा की है।

- Install Android App -

खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में इस योजना का शुभारंभ खातेगांव नगर के वार्ड क्रमांक 10 आदिवासी मोहल्ले से खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात शुरू किया गया। कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में शुरू की जा रही नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 500 रुपए में गैस टंकी और 1500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर देने का वादा किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में इस योजना का शुभारंभ माननीय कमलनाथ जी द्वारा छिंदवाड़ा लोकसभा के परासिया विधानसभा से किया गया।

कांग्रेस इस योजना के जरिए घर-घर में पहुंचने की तैयारी कर रही है। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना के तोड़ के रुप में कांग्रेस के नेता इसे देख रहे हैं।
कांग्रेस ने तैयारी की है कि जो फार्म अभी जमा होंगे, सरकार बनने के साथ ही उनके डाटा के हिसाब से तुरंत महिलाओं को ये राहत देने का काम शुरू कर दिया जाए।

यह रहे मौजूद
खातेगांव में खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर इस योजना के फॉर्म भरना शुरू किया गया ।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य लक्ष्मीनारायण बंडावाला, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ओम पटेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य गौतम बंटू गुर्जर , महिला कांग्रेस देवास ग्रामीण जिला अध्यक्ष संगीता सुनील यादव ,जनपद उपाध्यक्ष मनीष पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश विश्नोई, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चिमना बाता पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय गुर्जर ,मुकेश नायक, शैलेश यादव, नरेंद्र सिंह राजावत ,मुकेश पटेल मीणा ,दीपक अग्रवाल ,मुकेश राजोरिया ,मनु सोलंकी ,राजेश दुबे,
गोलू ,दीपक राठौर, दिनेश बरड़, बलराम यादव ,अजीत दुबे, अजय मर्सकोले, कमलेश बाता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।