ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: टीकाकरण कार्यक्रम में ग्रामीण ने कुल्हाड़ी दिखाते हुए डॉक्टर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को... बनासकांठा/हंडिया: दो शवों का आज हुआ अंतिम संस्कार, हरदा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। नर्मदापुरम में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, भेरूंदा के सागौन माफिया में हड़कंप सूचना मिलते ही वन माफि... मैं अच्छा बेटा नहीं बना पाया,मुझे माफ कर देना- छात्र ने लगाई फांसी चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को लगेगा देवी को मदिरा का भोग: मदिरा की धार से होगी फिर नगर पूजा हरदा: उप संचालक कृषि श्री कास्दे ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेन्सी आदित्य कंस्ट्रक्शन के विरूद्ध... हंडिया शाखा नहर का ओसराबंदी कार्यक्रम जारी हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ...

1984 सिख दंगों पर कमल नाथ की संलिप्तता,आने वाले समय में कमल नाथ जेल में दिखेगेः- वी डी शर्मा

सिख दंगों को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कमलनाथ पर बड़ा बयान दिया है. कहा कि सज्जन सिंह जेल में हैं, जगदीश टाइटलर जेल जाने वाले हैं और अब बारी कमलनाथ की है

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 कटनी | आज मीडिया से चर्चा के दौरान सांसद वीडी शर्मा ने रहस्य उजागर करते बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 1984 में सिख दंगो में संलिप्त थे  1984 के दंगे में कमल नाथ की संलिप्तता उजागर हो चुकी है। कांग्रेस का एक नेता पहले ही जेल में है। दूसरे नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ सीबीआई ने चार्ज शीट पेश की है। अब कमल नाथ की बारी है। वे भी इस मामले संदेही हैं और जल्द सीबीआई उनकी भी हकीकत सामने लाएगी।

- Install Android App -

कांग्रेस के पदाधिकारी किस तरह अपराधों में शामिल रहते है, यह उजागर हो चुका है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा ने शहडोल जाते समय कटनी में अल्प प्रवास के दौरान यह बात मीडिया से चर्चा में कही।सिख दंगों पर कमल नाथ की संलिप्तता, सीबीआई उनकी हकीकत जल्द सामने लाएगी|

आने वाले समय में कमल नाथ जेल में 

सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान देते हुए यह भी कहा है कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता कमल नाथ के इस कृत्य को जनता तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं। आने वाले समय में कमल नाथ जेल में दिखेंगे। प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की झूठ की फैक्ट्री के सभी नेता जल्द ही पुलिस या न्यायालय के चक्कर काटेंगे। कटनी जिले में मेडिकल कालेज, ट्रांस्पोर्ट नगर, तीसरे केंद्रीय विद्यालय, अंतर राज्य स्तरीय बस स्टैंड सहित अन्य मुद्दों को लेकर भी उन्होंने मीडिया से बात चीत की। सांसद ने कहा की जल्द ही यह सब जिले में होगा।