मतदाता सूची में असवैधानिक शब्द हरिजन वार्ड मिलने की शिकायत
हरदा:बहुजन समाज पार्टी ने सिराली नगर परिषद की मतदाता सूची में वार्ड क्रमांक 14 भाग -1 का असवैधानिक नाम हरिजन लिखा गया था।जिसका बहुजन समाज पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है इस आशय से बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमलाल गन्नोरे ने एक शिकायत पत्र कार्यालय कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंप कर सबंधित कर्मचारी विभाग के प्रति कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुरानी घोर जातिवादी मानसिकता बदलने की आवश्यकता है, देश बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी के सँविधान से चलेगा, जातिवादी लोग देश को जाति धर्म मे बाटने की घृणित राजनीति कर रहे है प्रदेश के मुख्यमंत्री हरिजन शब्द बोलने में कोताही नही बरतते है तो प्रशासनिक विभाग के लोगो की जातिवादी मानसिकता कैसे बदलेगी। उन्होंने आगे कहा कि घोर जातिवादी भाजपा को बदलने के लिए बीएसपी की सरकार को प्रदेश में लाना होगा।