ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू...

हरदा : सुरक्षित हैं उज्जैन पदस्थ  हरदा निवासी आयकर अधिकारी शेरसिंह …

हरदा : विगत तीन दिन से लापता आयकर अधिकारी शेरसिंह गिन्नारे के खंडवा के पास मिलने की सूचना पारिवारिक सूत्रों से मिल रही है।  जंगल क्षेत्र में शेरसिंह और एक अन्य का मोबाइल बन्द होने परिजन परेशान हो रहे थे। इसके चलते पुलिस में गुमशुदा की शिकायत दर्ज की गई थी।  शेरसिंह के मिलने की सूचना से परिजनों सहित  मित्र व परिचितों ने राहत की सांस ली है।
मालूम हो , शेरसिंह प्रकृतिप्रेमी, पर्यावरण संरक्षक व वन्य जीव जंतु के रक्षक हैं। वे एडवेंचर के लिए भी जाने जाते हैं।

 

क्या थी शिकायत –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उज्जैन के जिला आयकर अधिकारी शेर सिंह गिन्नारे (54) रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे । गिन्नारे की  आखिरी मोबाइल लोकेशन खंडवा  के डेढ़ तलाई से होते हुए महाराष्ट्र के धारणी तक मिली । वे नई कार से 25 जून को खंडवा आए थे। उनकी कार भी नहीं मिली । मोघट रोड थाना पुलिस ने 3 दिन बाद मंगलवार रात  को गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई।

शेर सिंह पिता हरनाथ सिंह गिन्नारे (54) की गुमशुदगी दर्ज की गई है। शेर सिंह 25 जून की शाम करीब 4 बजे खंडवा आए थे। इसके बाद रात 9 बजे उनका मोबाइल फोन बंद हो गया। परिजन दो दिनों तक गिन्नारे के घर आने का इंतजार करते रहे। लेकिन तीन दिन होने के बाद भी उनका एक बार भी मोबाइल चालू नहीं हुआ तो खंडवा आकर थाने में शिकायत की और गुमशुदगी दर्ज करवाई। मामला इनकम टैक्स अफसर से जुड़ा होने के कारण टीआई बृजभूषण हिरवे व चौकी प्रभारी रणवीर सिंह समेत सायबर सेल एक्टिव हो गई। गिन्नारे की आखिरी लोकेशन खंगाली तो पता चला कि वह खंडवा के डेढ़ तलाई से लेकर महाराष्ट्र के धारिणी तक मिली है।

क्या कहा परिजन ने –
इधर, मकड़ाई एक्सप्रेस से चर्चा में उनके भतीजे अभिनय गब्बर ने बताया कि वो जंगल क्षेत्र में थे। इसलिए मोबाइल बंद था। नेटवर्क नहीं था। वो वापस अपने गृह ग्राम खमगांव आ रहे है ।