ब्रेकिंग
गुर्जर गौरव कल्याण परिषद, इंदौर का आठवां प्रतिभा सम्मान समारोह 13 जुलाई को — प्रतिभाशाली विद्यार्थिय... पेट्रोल पंप-आरटीआई एक्टिविस्ट ऑडियो मामला -  6 माह पुरानी निकली ऑडियो, ऑडियो के जुलाई में अचानक बाह... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे...

हरदा : पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण योजना का हुआ शुभारंभ

हरदा : प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शनिवार को शहडोल में राष्ट्रीय स्तर पर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस दौरान पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण योजना का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में आयोजित कर आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए। कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने हितग्राहियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरित किए। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने हस्ताक्षर भी किए। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री महेश बमन्हा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संकल्प लिया है कि प्रत्येक गरीब का निशुल्क इलाज संभव हो सके और वे अपने इस संकल्प की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। आज प्रत्येक गरीब का इलाज आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से संभव है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद दिया।

- Install Android App -

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एच.पी. सिंह ने इस अवसर पर बताया कि जिले आयुष्मान कार्ड योजना के तहत कुल 329601 हितग्राही है, जिनमें से 276566 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कुल 18099 हितग्राही इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इन हितग्राहियों के निशुल्क उपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत 26.42 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जा चुके है।
        इस अवसर पर जिले की सभी ग्राम पंचायतो और नगरीय निकाय स्तर पर जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए तथा पंचायत स्तर पर आयुष्मान ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया, जिसमें आयुष्मान हितग्राहियों के नाम पढ़े गए। जिले के नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।