Harda News : युवा अब हरदा में ही कर सकेंगे यूपीएससी की कोचिंग, प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 9 जुलाई को होगी
हरदा : संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी के लिए हरदा जिले के इच्छुक युवाओं को ऑन लाइन और ऑफ लाइन क्लास संचालन के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण नई दिल्ली की ‘‘विजन आईएएस’’ संस्था द्वारा दिया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि विजन आईएएस संस्था के द्वारा कोचिंग में चयन हेतु 9 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से परीक्षा का आयोजन जिले के ब्लॉक वार चयनित परीक्षा केंद्रों पर किया गया हैl परीक्षार्थियों को प्रातः 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए कहा गया है । परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा केंद्र में उपस्थित होकर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन में दर्ज ईमेल आईडी से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी के लिए विजन आईएएस कोचिंग संस्थान द्वारा जिले के 50 प्रतिभावान विद्यार्थियों को चयनित किया जाएगा। यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवाओं में से 50 विद्यार्थियों का चयन एक बहुविकल्पीय परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि जिले में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा, शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा, स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा, लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज हरदा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिरकिया, विष्णु राजोरिया स्नातक महाविद्यालय खिरकिया, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिमरनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिराली को परीक्षा केंद्र बनाया गया है l