ब्रेकिंग
गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना... हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन... मप्र मे अगले 4 दिन में कई जिलों में आँधी,बारिश और ओले गिरने का अलर्ट आखिर कब तक डंपर मालिक प्रशासन का निशाना बनते रहेंगे- सुहाग मल  प्रदेश में ‘‘स्कूल चलें हम अभियान’’ आज से शाला प्रवेशोत्सव के दौरान स्कूलों में बाल सभा, विशेष भोज व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे सिराली : सिराली थाना प्रभारी की कार्यशैली से जनता नाराज, इसी के विरोध में कांग्रेस जनता के साथ मिलकर... हंडिया: हंडिया में अदा हुई ईद की नमाज के लिए सजदे में झुके सैकड़ों सिर, देश में अमन चैन की दुआओं के ... करोड़ों जन्मों के बाद देवी भागवत सुनने का अवसर मिलता है- डॉ.कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री गण गौर पर्व हमारी संस्कृति परम्पराओ का परिचायक गण गौर शिव शक्ति की आराधना का पर्व

Harda News : किसान का मिर्ची का भुगतान नहीं दे रहा व्यापारी, पैसा मांगने पर बोला जो उखाड़ना हो उखाड़ लेना, दी गंदी गंदी गालियां

हरदा : जिले के सिराली क्षेत्र एक किसान के मिर्ची का भुगतान हरदा के प्रतिष्ठित व्यापारी द्वारा राशि हंड़पने का मामला सामने आया है.
किसान जब व्यापारी से अपनी हरिमिर्च का पैसा मांगने गया तो उल्टा व्यापारी ने किसान के साथ गाली गलौज करते हुए धमकाया. अब गरीब किसान प्रशासन से न्याय दिलाने की गुहार लगा रहा हैं।

यह है पूरा मामल

- Install Android App -

दरअसल सिराली तहसील के निवासी किसान अरबाज अली पिता अख्तर अली निवासी सिराली ने सिविल लाइन पुलिस थाना में व्यापारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर एक शिकायत आवेदन दिया है।. जिसमे उसने बताया कि हरदा शहर के एक प्रतिष्ठित आढ़त व्यापारी शेख बशीर शेख नजीर तथा शेख आदिल शेख बशीर निवासी पुरानी सब्जी मंडी हरदा नाम के व्यापारी को हरिमिर्च बेची थी । जिसका भुगतान 156000/- शेष बाकी है ।
फसल पकने के बाद किसानों ने नवम्बर 2022 में व्यापारियों को खेतों में बुलाकर पैदावार हुई फसल चालीस रूपए किलो के भाव से तौल कर दे दिया। व्यापारी ने किसानों से प्रति किलोग्राम रुपये भाव तय कर माल खरीद लिया. लेकिन अब 7 माह बीतने के बाद किसानों ने मेहनत का पैसा मांगा तो व्यापारी ने किसान के साथ गाली गलौज करते हुए भगा दिया।इतना ही नहीं बहुत ही अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए गाली देकर बोला गया की जो उखाड़ना है उखाड़ लेना।
पीड़ित किसान ने गाली गलोच घटना का वीडियो बनाकर सिविल लाइन थाना हरदा और सिराली पुलिस थाने में उक्त व्यापारी के ऊपर कानूनी कार्रवाई को लेकर आवेदन दिया है।

दो चेक दिए दोनो हो गए बाउंस

पीड़ित किसान ने मकड़ाई एक्सप्रेस को बताया 7 महीने पहले मिर्ची खरीदी थी। उक्त व्यापारी ने दो चेक दिए गए थे। दोनो बाउंस हो गए। लंबे समय से मिर्ची के बकाया राशि की मांग हम करते रहे लेकिन व्यापारी ने पैसे नहीं दिए 2 चेक दिए वो भी बाउंस हो गए। और अब पैसा मांगने पर गाली गालोच कर धमकी दे रहा है। किसान ने पुलिस प्रशासन से मांग की है की उक्त व्यापारी के ऊपर कार्यवाही हो साथ ही ऐसे धोखाधड़ी करने वाले व्यापारी का मंडी का लायसेंस भी निरस्त होना चाहिए।