मकड़ाई एक्सप्रेस 24 टीकमगढ़। ओरछा थाना क्षेत्र के एक होटल में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 23 वर्षीय युवती के साथ ततारपुरा गांव के सरपंच प्रतिनिधि ने सरकारी निवास दिलवाने का लालच देकर दुष्कर्म किया। आरोपित ने इसका वीडियो भी बना लिया और दुष्कर्म की वारदात किसी को बताने पर वीडियो बहुप्रसारित करने की धमकी दी।
कोल्ड ड्रिंक में मिलाया नशीला पदार्थ
पुलिस की रिपोर्ट अनुसार 23 वर्षीय युवती झांसी इलाज कराने के लिए गई हुई थी। इस बात की जानकारी आरोपित सरपंच प्रतिनिधि केशव यादव को लगी, तो उसने युवती से संपर्क कर उसे ओरछा तिगैला पर पर मिलने बुलाया। साथ ही तिगैला पर ही सरकारी निवास दिलवाने की बात कही। जिसके बाद आरोपित युवती को बातचीत करने का बोलकर होटल ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।दुष्कर्म के बाद आरोपित ने वीडियो बनाकर इसे युवती के मोबाइल पर भेज दिया। इसके बाद युवती ओरछा थाना पहुंची और पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।