ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

Khandwa News: गांगुली हाउस को सरकार अधिग्रहण कर किशोर दा के नाम पर विकसित करें मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र

गांगुली हाउस को किशोर दा के नाम पर मध्य प्रदेश सरकार राष्ट्रीय संग्रहालय बनाएं

- Install Android App -

उड़ान किशोर फैंस क्लब नए मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम पर लिखा पत्र

खंडवा : मध्य प्रदेश सरकार भारतीय फिल्म जगत के महान पार्श्व गायक किशोर कुमार के खंडवा में खंडहर बन चुके उनके पुश्तैनी 100 साल पुराने घर का अधिग्रहण कर के हेरिटेज घोषित करें, गौरी कुंज इस घर को जिसे किशोर प्रशंसक मंदिर मानते हैं किशोर दा के जन्मदिन पर हजारों किशोर प्रशंसक इस घर में माथा टेकने आते हैं इस घर को राष्ट्रीय संग्रहालय बनाया जाए इसकी मांग उड़ान किशोर फ्रेंड्स क्लब कई वर्षों से कर रहा है उड़ान किशोर फैंस क्लब के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत खंडवा और देश के कई जाने-माने नेता घर का अधिग्रहण कर वहां किशोर कुमार का संग्रहालय बनाने का ऐलान कर चुके हैं. जिला प्रशासन तक इस घर का अधिग्रहण कर वहां पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप से संग्रहालय बनाने को लेकर अपनी रिपोर्ट सरकार को भेज चुका है. मगर इस दिशा में घोषणा से आगे आज तक कोई काम नहीं हो सका है. एक और मध्य प्रदेश सरकार खंडवा में 4 अगस्त को किशोर दा के नाम पर गौरव दिवस मना रहा है वही जिनके नाम पर गौरव दिवस मनाया जा रहा है उनका घर खंडहर हो चुका है इसी घर को बचाने के लिए किशोर प्रशंसक मुहिम चला रहे हैं |
लाखों-करोड़ों किशोर फैंस क्लब के सदस्य मध्य प्रदेश सरकार से अपील करते हैं कि इस घर को किशोर दा के नाम पर राष्ट्रीय संग्रहालय के रूप में स्थापित किया जाए इसी को लेकर उड़ान किशोर फ्रेंड्स क्लब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति के नाम के नाम पत्र लिख रहे हैं, इस पत्र में मध्यप्रदेश शासन किशोर दा के पुश्तैनी घर को हेरिटेज घोषित कर राष्ट्रीय संग्रहालय बनाने की मांग की है इसी कड़ी में आज सद्भावना मंच के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा गया सद्भावना मंच के संस्थापक प्रमोद जैन ने बताया कि
बॉम्बे बाजार में 100 साल पुराना यह पुश्तैनी मकान है, जिसके गेट पर गौरीकुंज, गांगुली हाउस लिखा हुआ है. इसी मकान में भारतीय फिल्म जगत के महान कलाकार किशोर कुमार और अनूप कुमार पैदा हुए थे. इस घर को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बचाया जाना चाहिए इस घर को राष्ट्रीय संग्रहालय बनाएं किशोर दा की अमूल्य वस्तुएं इसमें रखी जाए एक और पाकिस्तान सरकार ने बॉलीवुड के महान अभिनेता राजकपूर और दिलीप कुमार की पेशावर में मौजूद पुश्तैनी हवेलियों को खरीद उन्हें संग्रहालय में तब्दील किया है मध्य प्रदेश सरकार इस घर को परिवार वालों को राशि देकर क्यों नहीं खरीद सकती, और इस घर को किशोर दा के नाम पर राष्ट्रीय संग्रहालय क्यों नहीं बनाया जाता | आज सद्भावना मंच के साथियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पर पत्र लिखा गया है इस अवसर पर उड़ान किशोर फ्रेंड्स क्लब के संस्थापक गणेश भावसार ने कहा कि खंडवा से किशोर दा को बेहद लगाव था। उन्होंने ने जब-जब स्टेज-शो किए, हमेशा संबोधन करते थे- “मेरे दादा दादियों। मेरे नाना-नानियों। मेरे भाई-बहनों, तुम सबको खंडवे वाले किशोर कुमार का राम-राम… नमस्कार। वे मुंबई की चकाचौंध से दूर खंडवा में ही बस जाना चाहते थे।
गांगुली हाउस को संग्रहालय में बदलने की कोशिशों उड़ान फ्रेंड्स क्लब द्वारा की जा रही है किशोर दा के परिजन इसे बेचना चाहते हैं लेकिन हम इस घर को सवारना चाहते हैं इसी को लेकर हमारे द्वारा मुहिम चला रहे हैं कि मध्य प्रदेश सरकार इस घर को बचाएं क्योंकि यह घर नहीं है यह किशोर दा के प्रशंसकों का मंदिर है मुख्यमंत्री के नाम पर पत्र लिखा है इस अवसर पर सद्भावना मंच के साथी देवेंद्र कुमार जैन , जगदीश चंद , डॉक्टर मुरली कोटवानी, एमके दवे, डॉक्टर एम एल कुरैशी , चंद्रशेखर सोनी, अतुल बुंदेला, तारकेश्वर सोनी उपस्थित थे |