ब्रेकिंग
किसान कांग्रेस ने मूंग खरीदी वाले वेयर हाउस पहुंचकर किया निरीक्षण। कई जगह मिली अनियमितता, किसान कांग... हंडिया: मत्स्याखेट प्रतिबंध के दौरान भी कर रहे मत्स्याखेट और फेसबुक स्टेटस पर भी डाल रहे, अनजान प्रश... हरदा: महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने के लिए ‘एक बगिया मां के नाम’ उपयोजना शुरू हरदा: टिमरनी में यूनुस शाह ने कावड यात्रीयो के विषय में विवादित पोस्ट डाली, बजरंग दल के कार्यकर्ता ... मध्य प्रदेश का मौसम: आज 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !  नर्मदपुरम सम्भाग में भी भारी बारिश हो स... सिराली के युवक का आरोप बुजुर्ग महिला दो व्यापारीयो के साथ मिलकर मकान और दुकान खाली कराने का दबाव बना... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: 5 करोड़ की लागत से टिमरनी में बनेगा जनपद पंचायत भवन।  हार्ट अटैक: किशोरी रील बनाकर दोपहर को सोई तो उठी नही जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए!  कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अ...

Harda: कलेक्टर श्री गर्ग ने मीडिया प्रतिनिधियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी, जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या हुई 517

हरदा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी के कार्यक्रम अनुसार बुधवार को निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक लेकर उन्हें मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में उन्हें विस्तार से बताया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा, हरदा एसडीएम श्री आशीष खरे तथा टिमरनी एसडीएम श्री महेश बड़ोले, जिले के स्वीप आईकॉन सुश्री नेहा मुकाती व श्री अजय पुरबिया के साथ-साथ जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस अवसर पर बताया कि बुधवार को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर बी.एल.ओ. द्वारा किया जा चुका।

सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थिति रहेंगे तथा 3 अगस्त से 10 अगस्त तक सेक्टर अधिकारी बीएलओ और मतदाताओं की उपस्थिति में मतदाता सूची का वाचन करेंगे।

- Install Android App -

कलेक्टर श्री गर्ग ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि आज की स्थिति में हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 96692 पुरूष तथा 90337 महिलाओं सहित कुल 187029 मतदाता है जबकि हरदा विधानसभा क्षेत्र में 120092 पुरूष तथा 111949 महिलाओं व 1 अन्य मतदाता सहित कुल 232042 मतदाता है। इस तरह जिले में कुल 216784 पुरूष, 202288 महिलाओं व 1 अन्य मतदाता सहित कुल 419071 मतदाता जिले में है। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि टिमरनी व हरदा विधानसभा क्षेत्र में 8-8 मतदान केन्द्रों के भवन बदले गये है।

संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आगामी 31 अगस्त के पूर्व प्रत्येक कार्यदिवस में बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लेंगे। उन्होने बताया कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत शनिवार एवं रविवार को विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर 12, 13 और 19 एवं 20 अगस्त को लगाएं जाएंगे। इस दौरान समस्त बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म 6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे। उन्होने बताया कि 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके साथ ही जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन लिए जाएंगे। आगामी 31 अगस्त तक प्राप्त हुए आवेदनों के संबंध में दावे आपत्ति प्राप्त कर उनका निराकरण 22 सितंबर 2023 तक किया जाएगा।

आगामी 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। उन्होेने बताया कि विधान सभा क्षेत्र हरदा में एक नवीन मतदान केन्द्र का हरदा नगर में सृजन किया गया है। जिसके उपरान्त हरदा जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 517 हो चुके है। जिसमें से टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 243 व हरदा विधानसभा क्षेत्र में 274 मतदान केन्द्र शामिल है।