ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

हरदा : तेंदूपत्ता संग्राहकों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है-वन मंत्री डॉ. शाह

खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिये कृत संकल्पित है प्रदेश सरकार – कृषि मंत्री श्री पटेल

  • तेंदूपत्ता संग्राहकों को साड़ी, छाता, चरण पादुका व पानी की बोतलें वितरित कीं…

हरदा : वन मंत्री कुंवर डॉ. विजय शाह ने मंगलवार को टिमरनी के कृषि उपज मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में तेंदूपत्ता संग्राहकों को उपयोगी सामग्री वितरित की। उन्होने इस अवसर पर तेंदूपत्ता संग्राहकों को पानी की बोतल, जूते-चप्पल, साड़ी व छाता वितरित करने के बाद संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों की आय बढ़ाने तथा उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिये कार्य कर रही है। पिछले वर्षों में तेंदूपत्ता संग्राहकों की आय में वृद्धि के साथ-साथ उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं में भी काफी वृद्धि की गई है। लघु वनोपज सहकारी समिति के सम्मेलन में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के साथ-साथ क्षेत्रीय विधायक श्री संजय शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह गेहलोद, नगर परिषद अध्यक्ष श्री देवेन्द्र भारद्वाज व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गोरीशंकर मुकाती सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। वन मंत्री डॉ. शाह और कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर विधायक श्री संजय शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

- Install Android App -

कृषि मंत्री श्री पटेल ने टिमरनी क्षेत्र को दी अनेक सौंगातें
कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि खेती की लागत को कम करने तथा फसल का अच्छा मूल्य किसानों को दिलाकर खेती को लाभ का धंधा बनाने का प्रयास प्रदेश सरकार कर रही है। पिछले वर्षों में किसान सम्मान निधि के रूप में किसानों के खाते में 10 हजार रूपये प्रतिमाह सरकार ने जमा कराये है। अब यह राशि बढ़ाकर 12 हजार रूपये कर दी गई है। उन्होने कहा कि मूंग की फसल की सिंचाई के लिये तवा नहर परियोजना से भरपूर पानी मिलने से हरदा व आसपास के क्षेत्र में किसानों को बहुत लाभ हुआ है। उन्होने कहा कि किसानों को उनकी फसल का बेहतर मूल्य मिले, इसके लिये फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी सरकार ने समय-समय पर वृद्धि की है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर टिमरनी मण्डी परिसर में 2 करोड़ रूपये लागत से कृषक बहुद्देशीय केन्द्र बनवाने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होने टिमरनी विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में कृषक बहुद्देशीय टीन शेड का निर्माण कराने तथा हरदा, टिमरनी, सिराली व खिरकिया की मंडियों में अग्नि दुर्घटना रोकने के लिये फायर ब्रिगेड स्वीकृत करने की घोषणा भी की।

इन हितग्राहियों को मिली उपयोगी सामग्री
वन मंत्री डॉ. शाह ने कार्यक्रम में छिरपुरा निवासी तेंदूपत्ता संग्राहक राधिका पति अनिल तथा तुलसीराम पिता शंकर को साड़ी, पानी की बोतल, छाता व चप्पल-जूते जैसी उपयोगी सामग्री प्रदान की। इसके अलावा कृषि मंत्री श्री पटेल ने तेंदूपत्ता संग्राहक श्री कमलेश, राधिका, तुलसीराम, भगवतीबाई, नारायण, सुनील, रामवती व मिश्रीलाल को उपयोगी सामग्री प्रदान की।