ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: टीकाकरण कार्यक्रम में ग्रामीण ने कुल्हाड़ी दिखाते हुए डॉक्टर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को... बनासकांठा/हंडिया: दो शवों का आज हुआ अंतिम संस्कार, हरदा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। नर्मदापुरम में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, भेरूंदा के सागौन माफिया में हड़कंप सूचना मिलते ही वन माफि... मैं अच्छा बेटा नहीं बना पाया,मुझे माफ कर देना- छात्र ने लगाई फांसी चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को लगेगा देवी को मदिरा का भोग: मदिरा की धार से होगी फिर नगर पूजा हरदा: उप संचालक कृषि श्री कास्दे ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेन्सी आदित्य कंस्ट्रक्शन के विरूद्ध... हंडिया शाखा नहर का ओसराबंदी कार्यक्रम जारी हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ...

Bhopal News : गांव की बेटी योजना में मामा शिवराज उच्च शिक्षा हेतु भाजियों को देगे आर्थिक मदद

‘गांव की बेटी योजना’ उच्‍च शिक्षा के लिए प्रोत्‍साहित करने के लिए हर माह आर्थिक सहायता

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के ग्रामणी क्षेत्र में रहने वाली बेटियों को 12वीं के बाद उच्‍च शिक्षा के लिए प्रोत्‍साहित करने के लिए शिवराज सरकार द्वारा ‘गांव की बेटी योजना’ चलाई जा रही है। इस योजना के तहत 12वीं में प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्ण होने वाली बेटियों को सरकार द्वारा हर माह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के लिए सरकार द्वारा हर साल निर्धारित समय पर आवेदन बुलवाए जाते हैं। जहां आवेदन कर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।

क्‍या है योजना….?

‘गांव की बेटी योजना’ के तहत मध्‍य प्रदेश के गांवों में रहने वाली और 12वीं में प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्ण होने के बाद उच्‍च शिक्षा लेने लेने वाली बेटियों को सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रुपये की प्रोत्‍साहन राशि प्रदान की जाती है। जबकि इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेज में पढ़ने वाली गांव की छात्राओं को हर माह 750 रुपये की प्रोत्‍साहन राशि दी जाती है।आपको बता दे कि यह प्रोत्‍साहन राशि साल में दस माह तक दी जाती है। ऐसे में नियमित पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने वाली छात्राओं को हर साल 5 हजार रुपये की प्रोत्‍साहन राशि दी जाती है। इसी तरह इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेज में पढ़ने वाली छात्राओं को हर साल 7500 रुपये की प्रोत्‍साहन राशि दी जाती ही है। छात्राओं को इस योजना का लाभ पूरे ग्रेजुएशन के दौरान मिलता है।

आवश्यक शर्ते

- Install Android App -

गांव में रहकर गांव के स्‍कूल से पढ़ाई की हो| 12 वीं में न्‍यूनतम 60 प्रतिशत अंक से उत्‍तीर्ण हो|शासकीय अथवा निजी कालेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही हो|

किन्‍हे मिलेगा योजना का लाभ..?

गांव की बेटी योजना का लाभ सभी वर्ग की छात्राओं को दिया जाता है।यह प्रोत्साहन योजना है, ऐसे में छात्राएं इसके साथ अन्य योजनाओं का भी लाभ ले सकती हैं।

 करें आवेदन

छात्रवृत्ति के प्रोर्टल पर आनलाइन आवेदन करें|संबंधित महाविद्यालय द्वारा स्‍वीकृति दी जाती है |स्वीकृति के बाद छात्रा के बैंक खाते में राशि जमा होती है। योजना की अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें

http://scholarshipportal.mp.nic.in