ब्रेकिंग
शर्मसार: पुलिसकर्मी ड्राईवर किराए के मकान में चला रहा सेक्स रैकेट, 6 पकड़ाए, SP ने दोनो पुलिस कर्मीय... बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता ग्राम खोड़ियाखेड़ी टिमरनी मे राजु जेवल्या छोटी हरदा और राजेश पवार जामली की... हरदा: भाजपा द्वारा 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई- समरसता खिचड़ी का किया वितरण गुर्जर समाज ने लगाया डीजे पर प्रतिबंध, नशे पर रोक हेतु लिया निर्णय, अवहेलना करने पर जुर्माना और 6 मा... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। Harda news: सिद्धार्थ जैन हरदा जिले के नए कलेक्टर होंगे। चरित्रवान व संस्कारवान बनाती है श्रीमद भागवत : डां कौशलेंद्र महाराज  वाराणसी में समाजवादी नेता हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला:बोले- करणी सेना पर दिए बयान का लेने आए थे बदला... हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे ...

Harda News: कलेक्टर श्री गर्ग ने खिरकिया क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया, मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिये निर्देश


हरदा :
 कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन के साथ खिरकिया विकासखंड के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बीएलओ से चर्चा कर मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत सूची में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा मृत व स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं के नाम काटने के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम छुरीखाल, रुनझुन, सोनपुरा और जटपुरामाल आदि ग्रामों का दौरा कर मतदान केन्द्र देखे। उन्होने उपस्थित बीएलओ को निर्देश दिये कि सूची में जोड़े गये मतदाताओं और सूची से हटाये गये मतदाताओं की जानकारी पोर्टल पर प्रतिदिन अपडेट करें। उन्होने वहां मौजूद सेक्टर अधिकारियों से मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री गर्ग ने भ्रमण के दौरान गांवों में उपस्थित पटवारियों निर्देश दिये कि वे भी अपने बीएलओ के साथ गांव में घर-घर जाकर सर्वे करें और छूट गये मतदाताओं के नाम जोड़ने में बीएलओ का सहयोग करें। उन्होने दिव्यांग मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिये विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता बताई। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम जटपुरामाल व छुरीखाल में स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए । उन्होंने ग्राम सोनपुरा और रुनझुन के मतदान केंद्र में रैंप सुधरवाने के लिए भी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री गर्ग और पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन ने ग्राम छुरीखाल में अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया और वहां पौधारोपण भी किया।
कलेक्टर श्री गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री कंचन ने मतदान केंद्र  मक्तापुर, भवरदीमाल व मोरगढ़ी का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति नाम जुडने से ना छूट जाए यह सुनिश्चित करें।